BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 18:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वसुंधरा राजे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता रही हैं
अदालत के निर्देश पर जयपुर पुलिस ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पाँच अन्य के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है.

जयपुर के पुलिस अधीक्षक मोहन सिंह ने बीबीसी को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पाँच अन्य नेताओं के विरुद्ध अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले की जाँच का काम पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया है.

ये मामला तब सामने आया जब दीनदयाल ट्रस्ट को जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाक़े में सात हज़ार वर्ग मीटर से ज्यादा ज़मीन आवंटित कर दी.

इस पर एक वकील श्रीकृष्ण कुक्कड़ ने अदालत में अभियोग दाखिल किया और गड़बड़ी का आरोप लगाया.

अदालत ने वर्ष 2006 में पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ लिया.

अदालत का निर्देश

कुक्कड़ ने दोबारा अदालत से गुहार की और उसके बाद अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया.

 ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है
वसुंधरा राजे

साथ ही अदालत ने निर्देश दिया कि तत्कालीन थाना अधिकारी जहाँगीर ख़ान के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

परिवादी श्रीकृष्ण कुक्कड़ का आरोप है कि जिस समय जमीन आवंटित हुई, उस समय वसुंधरा राजे ट्रस्ट की अध्यक्ष भी थीं और मुख्यमंत्री भी थीं.

दूसरी ओर वसुंधरा राजे ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कार्रवाई करने की चुनौती दी है. उनका कहना है कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.

इस मामले में एक पक्षकार अशोक परनामी भी हैं जो जयपुर से भाजपा के विधायक हैं.

उनका कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे'देवी' मामला अदालत में
मुख्यमंत्री वसुंधरा को देवी रूप में दिखाने की शिकायत अब अदालत पहुँची.
राजपरिवारमहलों में उत्सव...
राजा भवानी सिंह के 77वें जन्मदिन पर लोगों के लिए खोला गया दरबार हॉल.
इससे जुड़ी ख़बरें
वसुंधरा का मंदिर बनाए जाने पर विवाद
14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
गूजरों को विशेष आरक्षण
18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
पहले मुक़दमा और अब विचार-विमर्श
07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>