|
'देवी वसुंधरा' पर अदालत में दस्तक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह की पत्नी ने उस कैलेंडर के ख़िलाफ़ अदालत में गुहार लगाई है जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री को 'देवी रूप' में दिखाया गया था. जसवंत सिंह की पत्नी शीतल कंवर ने जोधपुर की एक निचली अदालत में इस मामले पर शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि इस कैलेंडर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देवी रूप में दिखाने से धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं. ग़ौरतलब है कि राजस्थान के जोधपुर ज़िले से पिछले महीने एक कैलेंडर प्रकाशित हुआ था जिसमें राज्य की मुख्यमंत्री को देवी अन्नपूर्णा के रूप में दिखाया गया था. मुख्यमंत्री को कैलेंडर में उसी तरह से दिखाया गया है जिस तरह से हिंदू देवियों को दिखाने की परंपरा रही है. शीतल कंवर के वकील दीपक मेनारिया ने बीबीसी को बताया कि शिकायत में कैलेंडर के प्रकाशक पंडित हेमंत वोहरा और कुछ अन्य लोगों को दोषी बताया गया है. इस मामले में अब अदालत में सुनवाई होनी है. विवाद इससे पहले मई महीने में शीतल कंवर ने इस कैलेंडर के ख़िलाफ़ एक शिकायत जोधपुर पुलिस के पास दर्ज करवाई थी. इस बारे में शीतल कंवर के वकील कहते हैं कि इस बारे में पहले पुलिस को शिकायत सौंपी गई थी और अनुरोध किया गया था कि इस बारे में मुक़दमा दर्ज किया जाए लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का रुख़ करना पड़ा है. पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों ने इस बात को लेकर चर्चा ग़रम है कि जसवंत सिंह के परिवार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे. जानकारों का कहना है कि ऐसा करने के पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं. इसी वर्ष 15 अप्रैल को इस कैलेंडर के सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस और कुछ अन्य संगठनों की ओर से इसका विरोध किया गया था. भाजपा में भी कुछ लोग मुख्यमंत्री को देवी रूप में दिखाए जाने से असहमत हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें वसुंधरा के ख़िलाफ़ बगावत की बू03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'भगवान के भरोसे' राजस्थान सरकार15 जून, 2004 | भारत और पड़ोस राजस्थान में भाजपा की पकड़ क़ायम13 मई, 2004 | भारत और पड़ोस उमा भारती, वसुंधरा ने शपथ ली08 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||