BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मई, 2004 को 14:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान में भाजपा की पकड़ क़ायम

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बीकानेर से जीतने में सफल रहे
भौगोलिक दृष्टि से भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में सत्तारुढ़ भाजपा अपनी लोकप्रियता क़ायम रखते हुए 25 में से 21 सीटें झटक कर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है.

कई दिग्गज नेता धाराशायी भी हो गए हैं. राजस्थान का मत सत्ता नेता पुत्रों पर मेहरबान रहा और तीन प्रमुख नेताओं के बेटे चुनाव जीतने में सफल रहे.

कांग्रेस को राज्य की जाट पट्टी सीट आदिवासी अंचल में भारी पराजय का सामना करना पड़ा है. जाट पट्टी में कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला अपनी परंपरागत झुनझुन सीट बचाने में सफल रहे.

लेकिन चूरू से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम जाखड़ और सीकर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नारायणसिंह पराजित हो गई है.

कांग्रेस की हार

पूर्व कांग्रेस मंत्री गिरिजा व्यास उदयपुर से हार गई हैं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण की पत्नी सुशीला बंगारू ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री बूटा सिंह से जालौर सीट छीन कर अपने पति की पिछली हारका बदला ले लिया है.

News image
कांग्रेस का प्रदर्शन राजस्थान में अच्छा नहीं रहा

अपनी दूसरी शादी को लेकर विवादों में फंसे फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र बीकानेर से चुनाव जीत गए है.

केन्द्रीय वित्तमंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने राज्य में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

मानवेन्द्र ने बाडमेर चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस के निवर्तमान सांसद सोनाराम को 2,71,888 मतों से पराजित कर दिया.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह अपनी मां की सीट झालावाड़ से जीतने में सफल रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट दौसा से चुनाव जीत गए हैं.

अब तक कांग्रेस के प्रभाव में रही आदिवासी बहुल बांसबाड सीट पर पहली बार भाजपा ने खाता खोला है.

यहां से भाजपा के धन सिंह रावत को विजयी घोषित किया गया है. कांग्रेस को केवल अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर और झुन्झनू सीटों पर कामयाबी मिली है.

रिकार्ड

गत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को नौ सीट भाजपा को 16 सीट मिली थी. भाजपा को उस समय झटका लगा जब केन्द्रीय राज्यमंत्री जसकौर मीणा सवाईमाधोपुर से चुनाव हार गए हैं.

News image
विधानसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत के बाद वसुंधरा राजे का प्रभाव क़ायम है

राज्य में कांग्रेस ने इन चुनावों में जाट, ब्राह्मण नेतृत्व का प्रयोग किया था. इसमें जाट नेता नारायण सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीडी कल्ला को प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया था.

लेकिन कांग्रेस यह जाट कार्ड उलटा पड़ गया. इसी दौरान पारंपरिक जाट मुस्लिम गठजोड़ टूट गया और मुसलमानों ने जाट नेताओं पर पक्षपात के आरोप लगाए.

कांग्रेस ने मुसलमानों की नाराजगी दूर करने के लिए सांसद अबरार अहमद को राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किया, लेकिन मतदान से एक दिन पहले ही श्री अहमद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

कांग्रेस ने मुसलमानों का समर्थन जुटाने के लिए अहमद पटेल और मोहसिना किदवई को भी धूमाया, पर वोट नहीं पड़ा. इन चुनावों में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गललोत को प्रचार से दूर ही रखा.

पार्टी के पोस्टरों में गहलोत कहीं दिखाई नहीं दिए. इन परिणानों से राज्य कांग्रेस में निराशा छा गई है. क्योंकि गत छह माह में कांग्रेस की यह दूसरी करारी हार है.

उससे पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>