BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मई, 2004 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन विधान सभाओं के नतीजे
मतदान
लोक सभा के साथ ही चार विधान सभाओं के लिए भी चुनाव हुए लेकिन आंध्र प्रदेश के अलावा बाक़ी तीन राज्यों में ज़्यादा चौकाने वाले नतीजे नहीं सामने आए.

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी और उसके नुक़सान की भविष्यवाणियाँ की गई थीं लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी से ज़्यादा पीछे नहीं रही है हालाँकि सरकार बनाने के बारे में अभी तस्वीर साफ़ नहीं है.

उड़ीसा में सत्तारुढ़ बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है.

सिक्किम में भी हालात में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया है.

आंध्र प्रदेश में तो पहले से ही कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है और मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित हो गया है.

कर्नाटक

कर्नाटक विधान सभा की सभी 224 सीटों के लिए मतदान हुआ और जिनमें से भारतीय जनता पार्टी वाले गठबंधन ने 84 सीटें हासिल की हैं.

अन्य दलों ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस को 65 सीटें जाती हैं इनमें जनता दल (एस) की 35 सीटें भी शामिल हैं.

नतीजों से साफ़ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है.

कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा चुनाव जीत गए हैं.

दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 198 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

जनता दल (एस) ने 220 और जनता दल (यू) ने 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था, बहुजन समाज पार्टी ने भी 102 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे .

उड़ीसा

उड़ीसा विधान सभा की भी सभी 147 सीटों के लिए मतदान हुआ और बीजू जनता दल और भाजपा गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया.

भाजपा-बीजेडी गठबंधन ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस गठबंधन ने 45 सीटें जीती हैं.

अन्य को 10 सीटें मिली हैं.

कांग्रेस ने 133 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और भाजपा-बीजू जनता दल ने मिलकर वैसे तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन उनमें से भाजपा ने 63 सीटों पर और बाक़ी 84 पर बीजू जनता दल ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

सिक्किम

सिक्किम की भी सभी 32 विधान सभी सीटों के लिए चुनाव हुआ था और सभी के नतीजे आने के बाद वहाँ के हालात में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है.

सत्तारुढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ़) ने ज़बरदस्त जीत हासिल की है और 32 में से 31 सीटों पर क़ब्ज़ा कर लिया.

एक सीट कांग्रेस को मिली है हालाँकि कांग्रेस ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

भारतीय जनता पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे एक सीट भी नहीं मिल पाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>