BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2003 को 08:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा भारती, वसुंधरा ने शपथ ली
उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं
उमा भारती के शपथ ग्रहण में साधु-संत भी उपस्थित थे

भारत के मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्यों में पहली बार महिलाओं ने मुख्यमंत्री पद संभाला है.

सोमवार को मध्यप्रदेश में उमा भारती और राजस्थान में वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

दोनो राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी को इन दोनो राज्यों में बहुमत मिला है.

मध्यप्रदेश में राज्य की 230 सीटो में से भाजपा को 173 सीटें मिली हैं.

इससे पहले मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में उमा भारती को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुना गया था.

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं

समाचार एजेंसियों के अनुसार उमा भारती ने भोपाल के परेड ग्राउंड में उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

उनके साथ 12 कैबेनेट स्तर के मंत्रियों और पाँच राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली है.

राजस्थान में चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करने वाली वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

उनके साथ आठ कैबेनेट स्तर के मंत्रियों और एक राज्यमंत्री ने भी शपथ ली है.

संमाचार एजेंसियों के अनुसार वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल में जिन लोगों को शामिल किया गया है वे हैं ग़ुलाब चंद कटारिया, घनश्याम तिवारी, किरोड़ी मल मीना, संवर लाल, मदन दिलावर, नरपत सिंह, कनक मल कटारिया और युनुस ख़ान.

प्रभु लाल सैनी राज्यमंत्री होंगे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>