|
प्राचार्य ने ज़बरदस्ती कटवा दिए बाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य के ख़िलाफ़ एक दलित छात्रा के बाल ज़बरदस्ती कटवाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दलित प्रताड़ना विरोधी क़ानून के तहत भी मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ब्रृजलाल ने रिपोर्टरों को बताया कि छात्रा बिंदू के लंबे बाल थे और वह उन्हें खुला रखा करती थी. पुलिस का कहना है कि कॉलेज के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति की और बताया कि यह कॉलेज के नियमों के ख़िलाफ़ है. पुलिस के अनुसार कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि बिंदू ने नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि बिंदू ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कॉलेज के अधिकारियों ने उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके बाल ज़बरदस्ती काट दिए. बृजलाल का कहना है कि पुलिस प्राचार्य गिरिजा कौशिक को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही है. उत्तरप्रदेश में इससे पहले भी दलितों को प्रताड़ित किए जाने की ख़बरें आती रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इज्ज़त बचाने के लिए सिर क़लम17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस खैरलांजी हत्या मामले में आठ दोषी क़रार15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चार दलितों की गोली मारकर हत्या09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस दलित बच्ची को झुलसाने की घटना30 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में चार दलितों की हत्या13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में दलित की हत्या09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||