BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 जुलाई, 2008 को 10:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार दलितों की गोली मारकर हत्या

रोज़गार गारंटी कार्यक्रम के तहत काम
'पंद्रह दलित रोज़गार गारंटी कार्यक्रम के तहत काम करने जा रहे थे जब चाल दलितों को अलग किया गया और गोलियाँ चलाई गईं'
पूर्वी राजस्थान के धोलपुर ज़िले में चार दलितों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं.

पुलिस के अनुसार धोलपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 40 किलोमीटर दूर ढांढ़ी-की-पुरा गाँव में ये घटना सुबह तब घटी जब 15 दलित रोज़गार गारंटी कार्यक्रम के तहत काम पर जा रहे थे.

घटनास्थल पूर्वी राजस्थान में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे चंबल के इलाक़े में हुए हैं. बताया गया है कि सभी मृतक पुरुष हैं और जाटव जाति के हैं.

'हमलावर ठाकुर-गूजर जाति के'

घटनास्थल पर पहुँचे भरतपुर रेंज के पुलिस प्रमुख उमेश मिश्र ने बीबीसी को बताया, "व्यापक जाँच अभियान के तहत दोषियों की खोज की जा रही है."

 व्यापक जाँच अभियान के तहत दोषियों की खोज की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर ठाकुर-गूजर समुदाय के थे. हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये ज़मीन के मुद्दे पर पुरानी दुश्मनी का मुद्दा लग रहा है
उमेश मिश्र, भरतपुर रेंज आईजी

उनका कहना था, "प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर ठाकुर-गूजर समुदाय के थे. हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये ज़मीन के मुद्दे पर पुरानी दुश्मनी का मुद्दा लग रहा है."

उमेश मिश्र ने बताया कि सात लोगों का एफ़आईआर में नाम लिया गया है.

इस इलाक़े में कुछ साल पहले भी एक दलित को शर्मिंदा करने की कोशिश हो चुकी है और इस नज़रिए से दलितों से संबंधित मामले काफ़ी संवादनशील माने जाते हैं.

उमेश मिश्र का कहना था कि इस घटना के बाद उस क्षेत्र में तनाव बढने की शंका को देखते हुए पुलिस ख़ासी सावधानी बरत रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गोहाना में फिर तनाव, कई दलित भागे
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जाति पंचायत का दकियानूसी फ़ैसला
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कल भी हम झोपड़ी में थे, आज भी...
30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'औरतों के सब्ज़ी बेचने पर प्रतिबंध'
29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
करनाल में दलित बस्ती में आगज़नी
01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>