|
करनाल में दलित बस्ती में आगज़नी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के करनाल ज़िले में उच्च जाति के कुछ युवकों ने एक गाँव के दलित आबादी वाले हिस्से में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई ख़बर नहीं आई है. यह घटना करनाल के असंद थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई. ज़िले के पुलिस अधीक्षक सिभाष कबिराज ने बीबीसी को बताया कि कुछ उच्च जाति के लोगों ने सलवान गाँव के दलित आबादी वाले हिस्से में तोड़फोड़ और आगजनी की है. हालांकि उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है और न ही किसी की मौत हुई है. प्रशासन के मुताबिक दो दिन पहले ही क्षेत्र में एक राजपूत परिवार के व्यक्ति, जिसका नाम महिपाल था, की हत्या कर दी गई थी. इसके 24 घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ़्तार किया था. बताया जा रहा है कि दोनों ही लोग दलित परिवारों से थे. जातीय विवाद इसके बाद ही इस मामले ने जातिवादी रूप ले लिया. राजपूत व्यक्ति की हत्या से नाराज़ कुछ उच्च जाति के लोगों ने गुरुवार को इस दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उग्र लोगों ने 15-20 दलित घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और तीन घरों के सामान को आग लगा दी है. इन लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाँव के लोगों को इकट्ठा कर लिया गया है और इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने का काम किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी. पुलिस ने एहतियाती क़दम उठाते हुए दलित आबादी वाले क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें दलित आंदोलन: अंबेडकर के बाद05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना दलितों के प्रति हिंसा: एक नज़र05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दलितों ने माँगा पूजा का अधिकार12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दलित आंदोलन और राजनीति की कमियाँ05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार और दलित समाज की स्थिति05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दलित होने का मतलब और मर्म05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दलित लड़की को ज़िंदा जलाया'25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैंकड़ों दलितों ने धर्मांतरण किया14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||