BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अक्तूबर, 2006 को 10:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैंकड़ों दलितों ने धर्मांतरण किया
बुद्ध की प्रतिमा
भीमराव अंबेडकर के बौद्ध धर्म अपनाने के 50 साल पूरे हो रहे हैं
भारत के सैंकड़ों दलितों ने हिंदू वर्णव्यवस्था और धर्मांतरण विरोधी क़ानूनों का विरोध करते हुए बौद्ध और ईसाई धर्म को अपना लिया है.

भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले दलित नेता भीमराव अंबेडकर के बौद्ध धर्म अपनाने के 50 साल पूरे होने के मौके पर नागपुर में धर्मांतरण समारोह आयोजित किया गया.

आयोजकों का कहना है कि वे भारत के अन्य शहरों में भी इस तरह के धर्मांतरण समारोहों का आयोजन करेंगे.

धर्मांतरण

ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल के एल्बर्ट लायल ने बीबीसी को बताया कि रैली में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से हज़ारों लोग पहुँचे.

 हमनें गुजरात की मोदी सरकार को इसके ज़रिए बताने की कोशिश की है कि ईसाई और बौद्ध धर्म हिंदू धर्म से बेहतर हैं
उदित राज

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के परिसंघ के नेता उदित राज ने दावा किया कि धर्मांतरण सभा में दो से ढ़ाई हज़ार लोगों ने ईसाई और बौद्ध धर्म को अपना लिया.

उन्होंने कहा, "हमनें गुजरात की मोदी सरकार को इसके ज़रिए बताने की कोशिश की है कि ईसाई और बौद्ध धर्म हिंदू धर्म से बेहतर हैं."

इसका आयोजन ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल और अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के परिसंघ ने संयुक्त रूप से किया था.

एल्बर्ट लायल ने बताया कि नागपुर की रैली में 500 से अधिक लोगों ने ईसाई धर्म को और एक हज़ार से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म को स्वीकार कर लिया.

धर्मांतरण समारोह शुरू होने से पहले ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल के अध्यक्ष जोसेफ़ डिसूजा ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता का रास्ता दिखाया था.

इस समारोह में अमरीका और ब्रिटेन के 30 से अधिक प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की.

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में भी दलितों की एक रैली हुई जिसमें कुछ लोगों ने धर्मांतरण किया.

धर्मांतरण पर कड़े क़ानूनी प्रावधानों की पक्षधर भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों - मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अल्पसंख्यकों में धर्मांतरण के विषय पर काफ़ी रोष है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में धर्मपरिवर्तन पर विवाद
19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
ईसाई से फिर हिंदू बने
04 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
कई हिंदुओं ने बौद्ध धर्म अपनाया
27 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा
17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>