|
राजस्थान में चार दलितों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी राजस्थान के धोलपुर ज़िले में चार दलितों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. पुलिस के अनुसार धोलपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 40 किलोमीटर दूर ढांढ़ी-की-पुरा गाँव में ये घटना सुबह तब घटी जब 15 दलित रोज़गार गारंटी कार्यक्रम के तहत काम पर जा रहे थे. घटनास्थल पूर्वी राजस्थान में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे चंबल के इलाक़े में हुए हैं. बताया गया है कि सभी मृतक पुरुष हैं और जाटव जाति के हैं. 'हमलावर ठाकुर-गूजर जाति के' घटनास्थल पर पहुँचे भरतपुर रेंज के पुलिस प्रमुख उमेश मिश्र ने बीबीसी को बताया, "व्यापक जाँच अभियान के तहत दोषियों की खोज की जा रही है." उनका कहना था, "प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर ठाकुर-गूजर समुदाय के थे. हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये ज़मीन के मुद्दे पर पुरानी दुश्मनी का मुद्दा लग रहा है." उमेश मिश्र ने बताया कि सात लोगों का एफ़आईआर में नाम लिया गया है. इस इलाक़े में कुछ साल पहले भी एक दलित को शर्मिंदा करने की कोशिश हो चुकी है और इस नज़रिए से दलितों से संबंधित मामले काफ़ी संवादनशील माने जाते हैं. उमेश मिश्र का कहना था कि इस घटना के बाद उस क्षेत्र में तनाव बढने की शंका को देखते हुए पुलिस ख़ासी सावधानी बरत रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें गोहाना में फिर तनाव, कई दलित भागे11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जाति पंचायत का दकियानूसी फ़ैसला01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कल भी हम झोपड़ी में थे, आज भी...30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'औरतों के सब्ज़ी बेचने पर प्रतिबंध'29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुआवज़े से संतुष्ट नहीं है दलित समुदाय03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस करनाल में दलित बस्ती में आगज़नी01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||