|
दलित बच्ची को झुलसाने की घटना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि मथुरा के पास एक गाँव में मंगलवार को उच्च जाति के एक युवक ने छह साल की एक दलित बच्ची को जलते कूड़े में धकेल दिया. पुलिस के मुताबिक बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बच्ची की हालत ख़तरे से बाहर है. मथुरा से 40 किलोमीटर दूर तरौली जानुबी नाम के गाँव में जब बच्ची अपनी माँ के साथ एक उच्च जाति के घर के पास बनी सड़क से गुज़र रही थी तब यह घटना हुई. मथुरा के एसएसपी आरके चतुर्वेदी ने बीबीसी को बताया, "18-19 वर्षीय सुनील उर्फ़ सन्नी ने बच्ची को अपने घर के पास से गुज़रने वाली सड़क से जाने से रोका. लड़की घबरा कर रुक गई. उसके बाद अभियुक्त ने वहाँ पर एक सुलगते हुए कूड़े के गढ्ढे में बच्ची को धक्का दे कर गिरा दिया." पुलिस का कहना है कि भारतीय दंड सहिता यानी आईपीसी की धारा 307 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति क़ानून के तहत अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस घटना के पीछे किसी तरह के जातिगत द्वेष से इनकार किया है लेकिन भारत में गाहे-बगाहे दलितों के ऊपर विभिन्न तरह के अत्याचार की घटनाएँ होती रहती है. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में दलित की हत्या09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस करनाल में दलित बस्ती में आगज़नी01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस दलितों के प्रति हिंसा: एक नज़र05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस धार में एक दलित की 'हत्या'13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नए निज़ाम के दरबार में पुराने दरबारी25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दलितों ने माँगा पूजा का अधिकार12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नए समीकरण गढ़ने वाली माया11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||