|
शीला दीक्षित ही होंगी अगली मुख्यमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने शीला दीक्षित को अपना नेता चुना है. रिपोर्टों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार दोपहर बाद हुई विधायकों की बैठक में शीला दीक्षित के नाम का प्रस्ताव पार्टी की वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई और चौधरी प्रेम सिंह ने किया. इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित 41 विधायकों ने ध्वनीमत से समर्थन किया. शीला दीक्षित 1998 में पहली बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं अब वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालेंगी. नवंबर की 29 तारीख़ को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शीला दीक्षित के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 23 सीटें मिली हैं. छत्तीसगढ़ की कमान रमन को उधर, छ्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को हुई बैठक में डॉक्टर रमन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है.
डॉक्टर रमन सिंह के नाम का प्रस्ताव प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने किया. जिसका बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने समर्थन किया. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और धर्मेंद्र प्रधान मौज़ूद थे. डॉक्टर रमन सिंह ने दिसंबर 2003 में राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे. वे 12 दिसंबर को दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालेंगे. प्रदेश में दो चरण में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा ने यह विधानसभा चुनाव डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में हैं कई दिलचस्प मुक़ाबले08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में 60 फ़ीसदी मतदान29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस की जीत, जीत भाजपा की भी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव नतीजों पर एक नज़र08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव -कौन जीता, कौन हारा08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सत्ता के सेमीफ़ाइनल में कांग्रेस आगे08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीत से उत्साहित है कांग्रेस09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||