|
छत्तीसगढ़ में हैं कई दिलचस्प मुक़ाबले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनावी घमासान में कई सीटों पर दिलचस्प मुक़ाबले हो रहे हैं. इनमें से कुछ उम्मीदवारों के नाम और क़द की वजह से दिलचस्प हो गए हैं तो कुछ राजनीतिक समीकरणों की वजह से. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस की प्रतिष्ठा इन सीटों पर दाँव पर तो है लेकिन इन्हीं में से कई सीटों पर भितरघात भी दिखाई पड़ रहा है. कांग्रेस ने जहाँ 90 में से तीन सीटें अपनी सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लिए छोड़ दी हैं तो भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री रमन सिंह इस बार राजनांदगाँव से चुनाव लड़ रहे हैं. ये उनकी परंपरागत सीट नहीं रही है. पार्टी का कहना है कि वह किसी को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाकर पेश नहीं कर रही है लेकिन अजीत जोगी पूरे प्रदेश के मतदाताओं के सामने मुख्यमंत्री पद के दावेदार की तरह ही आ रहे हैं. पिछले चुनावों में अजीत जोगी राज्य के मुख्यमंत्री थे और रमन सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष. यानी एक बार फिर लड़ाई में रमन सिंह और अजीत जोगी आमने सामने हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें दंतेवाड़ाः दो भाजपा नेताओं की हत्या09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस शौचालय नहीं बनवाया तो कुर्सी गई18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सुरक्षाबल-माओवादी बच्चों को बख़्श दें'05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम पर कार्रवाई की माँग15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या?12 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सलवा जुड़ुम बंद हो: योजना आयोग21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में ईसाइयों के शिविर पर हमला'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||