|
'छत्तीसगढ़ में ईसाइयों के शिविर पर हमला' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में बुधवार को ईसाई समुदाय की एक धार्मिक सभा पर करीब सौ से ज़्यादा लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने वहाँ मौजूद लोगों को मारा-पीटा और सभा स्थल में आग लगा दी. इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना अब तक प्रशासन के पास नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये हमलावर कई गाड़ियों और ट्रकों में भर कर दुर्ग के भोथ्ली गाँव में सभा स्थल पहुंचे थे. उन्होंने खुद को हिंदू धर्म सेना का सदस्य बताया था. घटना माना जा रहा है कि ईसाइयों की धार्मिक सभा में कथित रूप से धर्मांतरण कराए जाने की सूचना के बाद हिंदू धर्म सेना के सदस्यों ने हमला किया. हालांकि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक, दिपांशु काबरा ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी संगठन विशेष के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि हमले में शामिल लोग स्थानीय नहीं थे और पास के ज़िलों से वहाँ आये थे. घटना स्थल पर कवरेज़ के लिए मौजूद पत्रकार अभिषेक पांडे का कहना है कि धार्मिक सभा के दूसरे दिन हुए हमले की इस घटना के दौरान ट्रक पर सवार होकर आए लोगों ने वहाँ पर तोड़ फोड़ मचाई. इसके अलावा लोगों को बुरी तरह मारा पीटा और सभास्थल में मौजूद लोगों के लिए तैयार हो रहे भोजन को भी उठाकर फ़ेंक दिया. उन्होंनें बताया कि उस समय सभा स्थल पर करीब आठ सौ के आस-पास ईसाइ मौजूद थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह पूरा घटनाक्रम कोई आधे घंटे तक जारी रहा जिसके बाद उपद्रवी वाहनों में सवार होकर वापस चले गए. दुर्ग में हाल के कुछ ही दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईसाई बननेवाले अब्दुल रहमान रिहा28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ईसाई से फिर हिंदू बने04 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस 'हिंसा में ईसाई भी शामिल थे'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेश में धर्मांतरण क़ानून बदला26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून बने'20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस राजस्थान में धर्मांतरण पर विवाद25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में बनेगा नया धर्मांतरण क़ानून02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||