BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 मार्च, 2006 को 04:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईसाई बननेवाले अब्दुल रहमान रिहा
अब्दुल रहमान
अब्दुल रहमान के मामले में अफ़ग़ानिस्तान सरकार पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव था
अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने कहा है कि इस्लाम छोड़ ईसाई बन जाने के कारण मौत की सज़ा दिए जाने का सामना करनेवाले नागरिक अब्दुल रहमान को रिहा कर दिया गया है.

अफ़ग़ानिस्तान के न्याय मंत्री मोहम्मद सरवर दानिश ने कहा है कि रहमान को जेल से छोड़ दिया गया है.

अधिकारियों में अब्दुल रहमान की मानसिक स्थिति ख़राब बताई है और कहा है कि वे मुक़दमे की सुनवाई में शामिल रहने में असमर्थ थे.

इससे पहले कहा गया था कि अब्दुल रहमान ने किसी दूसरे देश में शरण माँगी है और संयुक्त राष्ट्र किसी ऐसे देश की तलाश कर रहा है जो रहमान को शरण दे सके.

16 साल पहले ईसाई धर्म को स्वीकार करनेवाले अब्दुल रहमान को दो सप्ताह पहले गिरफ़्तार कर लिया गया था.

उनपर इस्लाम की अवहेलना का आरोप लगा था और दोबारा इस्लाम स्वीकार नहीं करने की सूरत में उन्हें मौत की सज़ा दी जा सकती थी.

शरण

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता एड्रियन एडवर्ड्स ने कहा है जो भी देश इस मामले के शांतिपूर्ण हल चाहता हो वह अब्दुल रहमान को शरण दे सकता है.

प्रवक्ता ने कहा है कि इस मसले को हल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ काम कर रहा है.

रहमान को धर्म परिवर्तन के लिए मौत की सज़ा भी दी जा सकती थी मगर इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय जगत में काफ़ी तूल पकड़ा था.

अमरीका समेत कई देशों ने इसे लेकर अफ़ग़ानिस्तान सरकार पर दबाव डालना शुरू किया था.

फिर सबूतों में ख़ामियों की वजह से मामले को वापस एटॉर्नी जनरल के पास भेज दिया गया.

अब्दुल रहमान 16 वर्षों तक अफ़ग़ानिस्तान से बाहर रहे और समझा जाता है कि जर्मनी में प्रवास के दौरान ही उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार किया.

वैसे रहमान के मामले को ख़त्म करने के फ़ैसले के विरूद्ध हज़ारों अफ़ग़ान नागरिकों ने सोमवार को प्रदर्शन किए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सज़ा माफ़ी के विरोध में प्रदर्शन
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पोप ने भी करज़ई से गुहार लगाई
25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'धर्मांतरित अफ़ग़ान की रिहाई संभव'
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
धर्मांतरण के कारण 'मौत के मुँह में'
22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>