BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2008 को 22:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत
अजित जोगी और रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है
चावल बाबा के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री रमन सिंह की साफ सुथरी छवि और लोकप्रिय योजनाओं के बूते भाजपा ने छत्तीसगढ़ में फिर बाज़ी मार ली है.

चुनाव आयोग के अनुसार अब तक विधानसभा की 90 में से 73 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सात सीटों पर रुझान मिल रहे हैं.

भाजपा ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है और छह पर वो आगे चल रही है. कांग्रेस को 31 सीटें मिल चुकी हैं और वो एक सीट पर आगे हैं. बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने दो सीटों पर सफलता पाई है.

भाजपा पहले ही सत्ता में आने पर रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी है.

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक दस दिसंबर को रायपुर में होने की संभावना है. इसमें रविशंकर प्रसाद और धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे.

भाजपा ने 2003 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भी 50 सीटों पर जीत हासिल की थी और उस बार 39.26 प्रतिशत मत हासिल किए थे.

इस बार भी पार्टी पुराने आँकड़ें की ओर बढ़ रही है लेकिन उसका मत प्रतिशत बढ़कर 40.36 प्रतिशत हो गया है.

भाजपा की सत्ता में वापसी के बावजूद रमन सिंह के मंत्रिमंडल के कई मंत्री अजय चन्द्राकर, गणेश राम भगत, सत्यानन्द राठिया, मेघाराम साहू चुनाव हार गए.

कांग्रेस को हार के बावजूद एक सीट का फायदा हुआ है. पिछली बार 37 सीटों पर उसे सफलता मिली थी. इस बार कांग्रेस के मत प्रतिशत में भी इजाफा हुआ और उसे लगभग दो प्रतिशत अधिक मत हासिल हुए.

कांग्रेस विधायक दल के नेता महेंद्र कर्मा, उप नेता भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सत्य नारायण शर्मा चुनाव हार गए.

राज्य के चुनावी इतिहास में पहला मौका है कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>