BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2008 को 15:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह ने की राष्ट्रपति से मुलाक़ात
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की है
संसद का सत्र शुरु होने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार शाम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाक़ात की है.

इस दौरान आंतरिक सुरक्षा, मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों और राष्ट्रीय अहमियत के अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई.

ये बैठक लभगग एक घंटे तक चली. इनदिनों ये अटकलें भी चल रही हैं कि प्रधानमंत्री कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं.

कुछ दिन पहले शिवराज पाटिल ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्री पीआर दासमुंशी बीमार चल रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को मुंबई की घटनाओं और आंतरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा संसद के आगामी सत्र और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

मुंबई में 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति के बीच ये पहली मुलाकात थी.

जिस समय ये हमले हुए थे उस समय राष्ट्रपति पाटिल इंडोनेशिया और वियतनाम के दौरे पर थीं.

संसद का सत्र

बुधवार से भारतीय संसद का अल्पकालिक सत्र शुरु हो रहा है जिसमें मुंबई हमलों के देखते हुए चरमपंथ के ख़िलाफ़ क़दम उठाने के लिए सरकार राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की कोशिश करेगी.

दस दिनों का ये सत्र ऐसे समय हो रहा है जब विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के हौसले बुलंद है.

एजेंसियों के अनुसार केंद्रीय जाँच एजेंसी के गठन को लेकर क़दम उठाए जा सकते हैं. इसके लिए विपक्ष के समर्थन की भी ज़रूरत होगी.

इस सिलसिले में नए गृह मंत्री पी चिदंरबम ने विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाक़ात की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका ने पाक कार्रवाई की सराहना की
09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत के साथ सहयोग करे पाकिस्तान'
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार
07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत ने पाकिस्तान को धमकी दी थी'
06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कड़े और असरदार क़दम उठाए पाक: राइस
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>