|
मध्य प्रदेश चुनाव के रुझान और परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 229 सीटों के लिए मतगणना होगी. एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी की हत्या हो जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. मध्य प्रदेश में एक ही दिन 27 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में मुख्य मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है लेकिन उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कई सीटों पर चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकती हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत हासिल हुआ था और उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं थीं लेकिन इस चुनाव में तस्वीर अलग है. उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी ने भाजपा के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला और लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. भाजपा से अलग होने के बाद उमा भारती कई मंचों से कह चुकी हैं उनका लक्ष्य शिवराज सरकार को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का इन चुनावों में पूरी ताकत झोंकना कांग्रेस और भाजपा के लिए चिंता का सबब बन गया है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास को मुख्य मुद्दा बनाया है. दूसरी ओर कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और शासकीय विफलता का आरोप लगा रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उमा भारती के साथ गोविंदाचार्य19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री गिरफ़्तार11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में मंत्री न्यायिक हिरासत में11 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस टिकटें बाँटकर अब लड़ने को तैयार08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||