|
मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश में पुलिस के अनुसार चुनाव आयोग की शिकायत पर राज्य के पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में देवास में गिरफ़्तार कर लिया गया है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सोमवार को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिए थे कि राज्य के पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार के ख़िलाफ़ सरकारी काम में कथित तौर पर बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए. साथ ही कार्य में ढिलाई बरतने के आरोप में देवास के जिलाधीश नवनीत मोहन कोठारी का तबादला कर दिया है.
साथ ही चुनाव आयोग ने देवास की चुनाव अधिकारी संजना जैन के धमकी और दबाव में न आकर कार्य करने की प्रशंसा की है. निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर गए दरअसल मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार अपने समर्थकों और स्थानीय उम्मीदवार के साथ निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर में गए थे और उनके ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डाली थी और उन्हें धमकी दी थी. ये घटना शनिवार की है और उस वक्त उम्मीदवारों के नामांकनों की जांच हो रही थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जेएस माथुर का कहना था कि निर्वाचन अधिकारी ने तुकोजीराव पवार के ख़िलाफ़ धमकाने और अप्रिय शब्दों के इस्तेमाल की शिकायत की है. उल्लेखनीय है कि ये मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ गया है. जहाँ कांग्रेस इस मामले को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोगों का निर्वाचन प्रक्रिया पर दबाव बनाने का उदाहरण बता रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि मामले की उचित जांच पड़ताल कर निर्णय लिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें टिकटें बाँटकर अब लड़ने को तैयार08 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को टिकट नहीं: उमा भारती31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाँच राज्यों में चुनाव घोषित14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सोनिया की रैली को अनुमति नहीं14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मेरे विभाग में भ्रष्टाचार हुआ: भाजपा मंत्री09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||