|
मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस की जीत की उम्मीदों को झटका लगा है तो उमा भारती की पार्टी बुरी तरह पिटी है. राज्य में कुल 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 142 सीटें जीत ली है. रुझानों की मानें तो पार्टी को 143 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 70 सीटें मिली हैं और पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी ने सात सीटें हासिल की है. जबकि उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी को सिर्फ़ पाँच सीटें ही मिल पाई. उमा भारती ख़ुद टीकमगढ़ से हार गई हैं. 'जनता की जीत' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि ये जीत मध्य प्रदेश की जनता की जीत है. उनका कहना था, ''जनता के विकास और कल्याण के हमने जो काम किए हैं उसके आधार पर हमें जीत मिली है. जनता ने ये सिद्ध किया है कि अगर ईमानदारी से विकास के काम किए जाएं तो वोट ज़रूर मिलते हैं. मैं ये जीत जनता को समर्पित करता हूँ. '' मध्य प्रदेश में भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और फिलहाल लग रहा है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस अंदरुनी गुटबाज़ी का शिकार मानी जा रही थी और अब रुझानों में यह स्पष्ट दिख रहा है. कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश की हार बड़ा सबक होगी क्योंकि इस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस का कहना था कि मध्य प्रदेश में भाजपा के शासन में काम नहीं हुआ है लेकिन अब आम जनता ने भाजपा को ही अपना वोट दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार थमा25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'नोट दो, वोट दो, बेईमानों को चोट दो'25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'विकास के बूते फिर सरकार बनाएंगे'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भाजपा ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाँच राज्यों में सत्ता के फ़ैसले की घड़ी07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में कांग्रेस, दो में भाजपा आगे08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश चुनाव के रुझान और परिणाम08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||