|
राणे ने सरकार गिराने की धमकी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी से निलंबित नारायण राणे ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे तीस विधायकों का समर्थन है जो चव्हाण को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने के ख़िलाफ़ हैं. इससे पहले शनिवार को ही कांग्रेस आलाकमान ने नारायण राणे को पार्टी से निलंबित करने का फ़ैसला किया. राणे खुद को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराज़ थे और उन्होंने पार्टी आलाकमान के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियाँ की थी. राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप अशोक चव्हाण के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस आलाकमान की आलोचना की थी. वे ख़ुद मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शामिल थे लेकिन आख़िरी मौके पर अशोक चव्हाण को सत्ता की चाभी सौंप दी गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर से उनका भरोसा उठ गया है. इन टिप्पणियों को पार्टी ने गंभीरता से लिया. धमकी निलंबन के बाद राणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,"मैं यदि चाहूं तो नई सरकार को शपथ लेने से रोक सकता हूं या बनने के बाद इसे गिरा सकता हूँ. नई सरकार के पास बहुमत नहीं है और विपक्ष के विश्वास मत की मांग नहीं करने के बावजूद मैं इस बात को सदन के पटल पर साबित कर सकता हूँ." इस माह नागपुर में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उनके भावी क़दम के बारे में पूछे जाने पर राणे ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. नारायण राणे ने कहा कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि पार्टी उनके निलंबन का फ़ैसला करेगी. राणे ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए 48 विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया था जबकि अशोक चव्हाण के पक्ष में 32, पतंगराव क़दम के साथ नौ और बालासाहेब विखे पाटिल के समर्थन में चार विधायक थे. | इससे जुड़ी ख़बरें नारायण राणे कांग्रेस से निलंबित06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अशोक चव्हाण होंगे मुख्यमंत्री, राणे नाराज़05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भुजबल होंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री पर निर्णय आलाकमान करेगा04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विलासराव देशमुख का इस्तीफ़ा स्वीकार04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस देशमुख के उत्तराधिकारी का फ़ैसला03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||