|
अशोक चव्हाण होंगे मुख्यमंत्री, राणे नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे इसके विरोध में खुल कर सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नारायण राणे भी शामिल थे. विलासराव देशमुख के त्यागपत्र देने के बाद अशोक चव्हाण को राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया है. अशोक चव्हाण देशमुख मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री थे. वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसबी चव्हाण के बेटे हैं. नई दिल्ली में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने अशोक चव्हाण के मुख्यमंत्री चुने जाने की घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों को बताया, "अशोक चव्हाण को विधायक दल का नेता चुना गया है." लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री नारायण राणे ने अशोक चव्हाण के मुख्यमंत्री चुने जाने पर अपनी आपत्ति जताई है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कड़ी आलोचना भी की है. नाराज़गी वर्ष 2005 में शिवसेना से कांग्रेस में आए नारायण राणे ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें अब सोनिया गांधी पर भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वे उचित समय पर अपना अगला क़दम तय करेंगे. नारायण राणे ने कहा, "अशोक चव्हाण ख़ुद का मंत्रालय भी नहीं देख सकते हैं. वे मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वी कैसे हो सकते हैं." मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद विलासराव देशमुख ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की मिली-जुली सरकार है. मुंबई हमलों के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था. वे एनसीपी के विधायक हैं. एनसीपी ने छगन भुजबल को राज्य के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. विलासराव देशमुख के इस्तीफ़ा देने के बाद से कांग्रेस में कई नामों पर चर्चा हो रही थी. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी शामिल थे. लेकिन आख़िर में दो लोगों के नाम लिए जा रहे थे, एक नारायण राणे और दूसरे अशोक चव्हाण. आख़िरकार अशोक चव्हाण के नाम पर सहमति बनी. | इससे जुड़ी ख़बरें भुजबल होंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री पर निर्णय आलाकमान करेगा04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विलासराव देशमुख का इस्तीफ़ा स्वीकार04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस देशमुख के उत्तराधिकारी का फ़ैसला03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'महज़ इस्तीफ़ों से नहीं सुधरेगी छवि'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विलासराव देशमुख पर इस्तीफ़े का दबाव01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||