BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 दिसंबर, 2008 को 02:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विलासराव देशमुख पर इस्तीफ़े का दबाव

विलासराव देशमुख
विलासराव देशमुख के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है
मुंबई हमलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर इस्तीफ़ा देने का दबाव है और उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है.

मुंबई में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में से एक मुरली देवड़ा के पुत्र और दक्षिण मुंबई के सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी कहा है कि किसी न किसी की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए और ऐसे क़दम उठाए जाने चाहिए जिससे जनता आश्वस्त हो सके.

यहां तक कि दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के प्रभारी वीरप्पा मोयली ने साफ़ कह दिया कि देशमुख का रवैया ठीक नहीं है और उनकी 'बॉडी लैंग्वेज' से ग़लत संदेश जाते हैं.

इतना ही नहीं देर रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपनी बैठक के बाद संकेत दिए कि अगर कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा लेगी तो वो भी एनसीपी के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल से इस्तीफ़ा ले सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि रविवार को मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों की 'नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए' शिवराज पाटिल ने गृहमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

नाराज़ लोग

ताज पैलेस में मुठभेड़ खत्म होने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री देशमुख बॉलीवुड के निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अपने पुत्र रीतेश देशमुख को लेकर इन स्थानों पर गए उससे लोग बेहद नाराज़ हैं और देशमुख की कड़ी आलोचना हो रही है.

ताज होटल, मुंबई
हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है

रविवार की रात जब एक अस्पताल में देशमुख से बीबीसी ने पूछा कि क्या उनपर दबाव है तो उन्होंने कहना था, "आपका ही दबाव है. इस्तीफ़े का नहीं. मैं अपना काम कर रहा हूं. यहां घायलों से मिलने आया हूं. मैं अपना काम कर रहा हूं."

हालांकि जिस तरह से लोग रविवार को कई स्थानों पर सड़कों पर आ गए और राजनीतिज्ञ मुर्दाबाद के नारे लगाए उससे लगता नहीं है कि देशमुख अपनी कुर्सी बचा लेंगे क्योंकि इस माहौल में सोमवार को भी लोग सड़कों पर आ सकते हैं.

अभी भी लोगों की नाराज़गी मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल से है. खुफिया तंत्र की कमज़ोरी और उसके बाद आआर पाटिल के एक बयान ने आग में घी का काम किया.

पाटिल ने कहा था कि 'बड़े शहरों में छोटी बातें होती रहती हैं'.

मुंबई में शायद पहली बार ऐसा देखा गया कि लोग छोटी छोटी टोलियों में बाहर आए और राजनेताओं की आलोचना की.

शिवराज पाटिल
शिवराज पाटिल के कामकाज पर लंबे समय से सवाल खड़े किए जा रहे थे

यहाँ तक कि स्टेशन पर ट्रेनें पकड़ने आए दो चार लोगों ने नारे लगाए तो बाकी लोगों ने उनका साथ दिया. ये लोग नारे लगा रहे थे 'राजनीतिज्ञ मुर्दाबाद' और 'राजनीति बंद करो'. हालांकि वहाँ कोई मीडिया भी नहीं था.

इतना ही नहीं शाम को मुंबई में एक एसएमएस भेजा जाने लगा जिसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है और पृथ्वीराज चौहान नए मुख्यमंत्री होंगे.

यह ख़बर ग़लत तो थी लेकिन इसका संदेश साफ था कि राजनीति की सुई तेज़ी से घूम रही है.

पाटिल की बिदाई

रविवार को शिवराज पाटिल ने गृहमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

भारत के विभिन्न शहरों में पिछली जुलाई से हो रहे चरमपंथी हमलों के बाद से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे थे और दिल्ली में हुए विस्फोटों के बाद उनके इस्तीफ़े की माँग उठी थी.

लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद वे बच नहीं सके. शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उनकी पार्टी के नेताओं ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था.

इसके बाद उनसे इस्तीफ़ा ले लिया गया और वित्तमंत्री पी चिदंबरम को नया गृहमंत्री नियुक्त कर दिया गया.

ख़बरें हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन सहित कई आला अधिकारियों पर अभी यह ख़तरा मंडरा रहा है कि उन्हें इस्तीफ़ा देने को कहा जाए.

गजेंद्र सिंह की अंतयेष्टिजांबाज़ गजेंद्र का जाना
नरीमन हाउस में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मोर्चा लेते हुए गजेंद्र शहीद हो गए...
मुंबईआक्रोश और संवेदना
मुंबई घटना को लेकर आक्रोश और संवेदना.
ताज होटलताज होटल की तबाही
ताज होटल में तबाही और उसके बाद की तस्वीरें.
नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
हमलेहमले:कब क्या हुआ
मुंबई में बुधवार रात हुए चरमपंथी हमलों के पूरे घटनाक्रम पर सरसरी नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान बिना शर्त सहयोग देगा
29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को भारत की कड़ी चेतावनी
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी के दो कमांडो मारे गए
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आईएसआई के प्रमुख भारत जाएँगे
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>