BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 दिसंबर, 2008 को 10:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नारायण राणे कांग्रेस से निलंबित
नारायण राणे
नारायण राणे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से निलंबित किया गया
कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता नारायण राणे को पार्टी से निलंबित कर दिया.

राणे खुद को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराज थे और उन्होंने पार्टी आलाकमान के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियाँ की थी.

राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप अशोक चव्हाण के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस आलाकमान की आलोचना की थी.

राणे को निलंबित करने के फ़ैसले पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, "महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता की घोषणा के बाद नारायण राणे सार्वजनिक तौर पर पार्टी की छवि को नुक़सान पहुँचाने के लिए जानबूझकर बयानबाज़ी कर रहे हैं."

'अनुशासनहीनता'

उन्होंने बताया कि पार्टी ने राणे की बयानबाज़ी को बहुत गंभीरता से लिया है. ये अनुशासनहीनता का मामला है और उन्हें तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है.

 पार्टी ने राणे की बयानबाज़ी को बहुत गंभीरता से लिया है. ये अनुशासनहीनता का मामला है. उन्हें तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है
जनार्दन द्विवेदी, महासचिव, कांग्रेस

शिवसेना-भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके राणे विलासराव देशमुख के इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे.

पार्टी से निलंबन के फ़ैसले के बाद संवाददाता सम्मेलन में राणे ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सज़ा मिली है और उन्हें पार्टी का फ़ैसला मंज़ूर है.

उन्होंने कहा, "मैं निलंबन का निर्णय स्वीकार करता हूँ. कांग्रेस को मुझ जैसे कार्यकर्ता की ज़रूरत नहीं है."

राणे महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के नेता हैं. उन्होंने क़रीब तीन साल पहले शिवसेना छोड़ दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुख्यमंत्री पर निर्णय आलाकमान करेगा
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
विलासराव देशमुख का इस्तीफ़ा स्वीकार
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
देशमुख के उत्तराधिकारी का फ़ैसला
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'महज़ इस्तीफ़ों से नहीं सुधरेगी छवि'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>