|
केरल के मुख्यमंत्री को मलाल नहीं... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथियों के साथ संघर्ष में मारे गए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के परिवार पर केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन की टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है और मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना हो रही है. खुद मुख्यमंत्री की पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने अच्युतानंदन की टिप्पणी पर खेद जताया है. लेकिन अच्युतानंदन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया. मंगलवार को हैदराबाद रवाना होने से पहले मीडिया के ये पूछे जाने पर कि क्या वो अपनी टिप्पणी को लेकर अफ़सोस जताएंगे, मुख्यमंत्री ने इससे साफ़ इनकार कर दिया. हालांकि राजस्थान से सीपीएम महासचिव प्रकाश करात ने एक बयान जारी कर अच्युतानंदन की टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया. मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने मीडिया से बातचीत में कहा था, '' अगर वह मेजर संदीप का घर नहीं होता तो वहाँ कुत्ता भी झांकने नहीं जाता.'' मामला ग़ौरतलब है कि इसके पहले चरमपंथियों के हाथों जान गँवाने वाले नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता ने साँत्वना देने गए केरल के मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को अपने घर से बाहर कर दिया था. युवा मेजर संदीप मुंबई के ताज होटल को चरमपंथियों से मुक्त कराने की कार्रवाई में मारे गए थे. उनके निधन के दिन मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने कोई शोक संदेश नहीं दिया था. लेकिन बाद में वो राज्य के गृहमंत्री के साथ मेजर संदीप के पिता के उन्नीकृष्णन को सांत्वना देने बंगलौर स्थित उनके आवास पर पहुँचे. अपने घर पर नेताओं को देख कर के संदीप उन्नीकृष्णन के पिता गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने उन्हें चिल्लाते हुए घर से निकल जाने को कहा. मेजर संदीप के पिता ने स्पष्ट कर दिया था कि वो नेताओं से नहीं मिलेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'महज़ इस्तीफ़ों से नहीं सुधरेगी छवि'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बेटे, रामू को घुमाने पर देशमुख की सफ़ाई01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'डर के आगे जीत है...'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नौसेना ने पाकिस्तान के दो जहाज़ पकड़े 28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक तत्वों का हाथ है: प्रणव मुखर्जी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दहशत, दर्द और आक्रोश की अभिव्यक्ति28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||