|
ये मुंबई पर नहीं देश पर हमला है: देशमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा कि ये हमला मुंबई पर नहीं बल्कि देश पर है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और कहा कि ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने गुरुवार को ओबरॉय होटल का दौरा किया. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कमांडो ने अच्छा काम किया है. उनका कहना था कि कार्रवाई धीमी गति से की गई ताकि जो अतिथि होटल में रुके हुए हैं, उनकी जान को ख़तरा न हो. देशमुख का कहना था कि सारी कार्रवाई जल्द ही ख़त्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से स्पीड बोट की माँग की है जिसे मंजूर कर लिया गया है और जनवरी- फ़रवरी तक मुंबई पुलिस को ये मिल जाएंगीं. मुख्यमंत्री का कहना था कि चरमपंथी कैसे आए इस संबंध में जाँच मौजूदा अभियान के समाप्त हो जाने के बाद की जाएगी. मोदी पर बरसे विलासराव देशमुख ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस घटना से किसी को राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. देशमुख का कहना था कि इस पर बयानबाजी और राजनीति उचित नहीं है. उनका कहना था कि हमने सभी नेताओं से विनती की थी कि वो घटनास्थल पर न जाएँ. यहाँ तक कि हम प्रधानमंत्री को भी केवल अस्पताल तक ले गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कहना था कि ऐसी घटनाओं पर नाटकबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ट्राइडेंट से 93 लोग निकले, ताज में भीषण फ़ायरिंग, धमाका28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लोगों में ग़ुस्सा, हताशा और बेबसी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस होटल ताज में कार्रवाई लगभग पूरी, दो जगह जारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई: कई इलाकों में अचानक हुआ हमला27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||