BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 नवंबर, 2008 को 07:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
टैक्सी
मुंबई में कई स्थानों पर उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया गया
महाराष्ट्र में आम लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली के व्यापारी सलक चंद जैन ने अपनी याचिका में कहा है कि उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं के हमले के मद्देनज़र राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है.

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन ने याचिका को स्वीकार कर लिया.

याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार पर हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है.

याचिका में अपील की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को संविधान के अनुच्छेद 355 का उपयोग करने का निर्देश दे.

इस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार किसी भी राज्य सरकार को दिशा निर्देश दे सकती है.

याचिकाकर्ता ने कहा है कि एमएनएस की गतिविधियों से देश की एकता और अखंडता को ख़तरा पैदा हो सकता है.

हिंसा और राजनीति

ग़ौरतलब है कि राज ठाकरे की अगुआई वाली एमएनएस महाराष्ट्र में नौकरियों में मराठियों को प्राथमिकता देने की माँग कर रहा है. इसके साथ ही पार्टी का आरोप है कि उत्तर भारतीय मराठी संस्कृति का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

राहुल राज की मौत से राजनीति तेज़ हो गई

पिछले महीने मामले ने तब तूल पकड़ लिया था जब रेलवे की परीक्षा देने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर मुंबई और आस-पास के इलाकों में हमले किए गए और उनके प्रवेश पत्र फाड़ दिए गए.

उसके बाद पटना के छात्र राहुल राज की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत ने राजनीतिक सरगर्मी तेज़ कर दी.

बिहार के मुख्यमंत्री समेत वहाँ के लगभग सभी दलों ने आरोप लगाया कि राहुल की मौत पुलिस की एकतरफा कार्रवाई में हुई और पुलिस चाहती तो उसे ज़िंदा पकड़ा जा सकता था.

इस मुद्दे पर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सांसदों ने संसद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है.

उत्तर भारतियों पर हमलाकार्रवाई की माँग
राजनीतिक दलों ने मुंबई की घटनाओं पर कार्रवाई करने की माँग की है
बिहार में विरोधछात्रों की दास्तां
मुंबई से पटना लौटे छात्रों ने अपने साथ बीती घटनाओं को बयान किया.
अमिताभ बच्चन'मुंबई नहीं छोड़ूँगा'
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे किसी भी सूरत में मुंबई नहीं छोड़ेंगे
इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार के नेताओं के सुर अलग-अलग
07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जदयू सांसदों ने इस्तीफ़ा सौंपा
07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इस्तीफ़ा देंगे जनता दल (यू) सांसद
06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'छठ विरोधी नहीं हूँ पर राजनीति न हो'
31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राज को अदालत में पेश होने से मिली छूट
23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>