|
मुंबई हमलों पर केंद्र से कार्रवाई की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में उत्तर भारतियों पर बढ़ते हमलों पर राजनीति तेज़ हो गई हैं. एक ओर जहाँ समाजवादी पार्टी ने बिहार के केंद्रीय मंत्रियों से इस्तीफ़ा माँगा है वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और लोकजनशक्ति पार्टी ने महाराष्ट्र में अनुच्छेद-355 का प्रयोग कर राज्य सरकार को निर्देश जारी करने की माँग की है. समाचार एजेंसी यूएनआई के मुताबिक मुंबई की एक लोकल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के एक मज़दूर की पिटाई से हुई मौत के बाद मायावती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जाँच कराने और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है. इस्तीफ़ा दें मंत्री वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई करा पाने में असमर्थ रहने पर केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और राम विलास पासवान से इस्तीफ़ा देने की माँग की है. अमर सिंह ने कहा कि ये लोग केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाए इसलिए इन्हें ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के नेताओं का एक दल महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर भारतीय लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए राज्य का दौरा करेगा. इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने मुंबई की लोकल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के मज़दूरों पर हुआ हमले को उत्तर भारतीयों पर हुआ हमला मानने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने घोषणा की कि मृतक मज़दूर धर्मदेव राय के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है." दर्ज हो मुक़दमा उधर, केंद्रीय रसायन और इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने महाराष्ट्र की कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार का बर्ख़ास्त कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पर उत्तर भारतियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के लिए हत्या और देशद्रोह का मुक़दमा चालाना चाहिए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों के अधिकारों की रक्षा कर पाने में नाकाम रहने पर केंद्र सरकार को अनुच्छेद-355 के तहत महाराष्ट्र सरकार को निर्देश जारी करना चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र की एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर उत्तर भारतियों पर हो रहे हमलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उधर, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर भारतियों पर मुंबई में हो रहे हमलों के संदर्भ में उन्होंने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि हमलों के कारण उत्तर भारतियों में चिंता है और हमलों को रोकने के लिए कारगर कार्रवाई की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में हमलों पर प्रधानमंत्री से मुलाक़ात23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री से मिलेंगे बिहार के नेता27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस की गोली से मारा गया युवक27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में पुलिस की गोलीबारी पर सवाल27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहारी युवक की मौत पर मतभेद गहराए28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे जाँच28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||