|
जदयू सांसदों ने इस्तीफ़ा सौंपा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमले के विरोध में बिहार से सत्तारुढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी स्वस्थ नहीं थे और कार्यालय नहीं आए थे, इन सांसदों ने अपना इस्तीफ़ा लोकसभा के महासचिव को सौंपा है. ये सांसद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर कार्रवाई और बिहारी युवक के कथित मुठभेड़ में मारे जाने की जाँच की माँग कर रहे हैं. इन सांसदों ने इस्तीफ़े के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता और रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. लालू प्रसाद यादव ने घोषणा की थी कि 15 नवंबर तक कोई कारगर क़दम नहीं उठाया गया बिहार के सभी सांसदों और विधायकों को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. लेकिन लालू प्रसाद यादव के इस प्रस्ताव का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहकर विरोध किया था कि विधायकों के इस्तीफ़े से बात नहीं बनेगी और लालू प्रसाद को इस्तीफ़ा देकर यूपीए पर दबाव बनाना चाहिए. 'रास्ता नहीं बचता' नई दिल्ली में शुक्रवार को इस्तीफ़ा देने वाले सांसदों में प्रभुनाथ सिंह, जार्ज फ़र्नांडिस, राजीव रंजन सिंह, कैलाश बैंठा और मीना सिंह शामिल हैं. इस्तीफ़ा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जनता दल (यू) संसदीय दल के नेता प्रभुनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रजातंत्र में जब जनप्रतिनिधि की आवाज़ नहीं सुनी जाती है तो ऐसी स्थिति में इस्तीफ़ा देकर जनता के बीच में जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता." उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों में शामिल लोगों को महाराष्ट्र सरकार शरण दे रही है और इस कारण उनकी पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं था. लेकिन पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने यह स्पष्ट कर दिया था कि राज्यसभा से किसी भी सांसद को इस्तीफ़ा देने की आवश्यकता नहीं. शरद यादव ख़ुद भी राज्यसभा सांसद हैं. बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व में गठबंधन सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. इस्तीफ़ा देने वाले सांसदों ने कहा है कि अब यह मामला उनकी पार्टी के राज्यसभा के सदस्य संसद में उठाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें लालू बना सकते हैं दबाव: नीतीश02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लालू का राज ठाकरे को लेकर अल्टीमेटम02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'छठ विरोधी नहीं हूँ पर राजनीति न हो'31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे जाँच28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहारी युवक की मौत पर मतभेद गहराए28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जीने का अधिकार कितना सुरक्षित?26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में पुलिस की गोलीबारी पर सवाल27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||