|
मौलिक अधिकार में शामिल होगी शिक्षा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने लंबे समय से लटके शिक्षा के अधिकार वाले विधेयक को मंज़ूरी दे दी है. इस विधेयक में छह से 14 साल तक के बच्चों को मुफ़्त में शिक्षा देने का प्रावधान है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नई दिल्ली में पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फ़ैसले की जानकारी दी. मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार रात को हुई थी. उन्होंने बताया, "कई स्तर पर मंत्रियों के समूह ने इस विधेयक पर विचार-विमर्श किया. अब मंत्रिमंडल ने विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी दे दी है." वित्त मंत्री ने कहा कि यह बच्चों से किया गया अहम वादा है क्योंकि अब शिक्षा मौलिक अधिकार में शामिल हो जाएगी. इसके बाद अब यह केंद्र और राज्य सरकारों का क़ानूनी दायित्व होगा कि वे छह से 14 साल तक के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दें. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय चुनाव आयोग से सलाह-मशविरा करने के बाद विधेयक का मसौदा जारी कर देगा. समीक्षा मंत्रियों के समूह को यह काम सौंपा गया था कि वे इस विधेयक की समीक्षा करें. इस महीने के शुरू में मंत्रियों के समूह ने विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी दे दी थी. मंत्रियों के समूह ने किसी भी विवादित प्रावधान को हटाने की कोशिश नहीं की. इनमें वो प्रावधान भी शामिल है जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट स्कूलों में शुरुआती स्तर पर विपन्न बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण रहेगा. विधेयक में यह भी प्रावधान है जाँच प्रक्रिया के नाम पर बच्चों या उनके माता-पिता से ना तो साक्षात्कार होगा, न डोनेशन देना होगा औ न ही कैपिटेशन फ़ीस ही लगेगा. शिक्षा के अधिकार वाला विधेयक से ही संविधान के 86वाँ संशोधन को अधिसूचित किया जा सकेगा. इस संशोधन के तहत छह से 14 साल तक के बच्चों को मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है. संसद ने इसे दिसंबर 2002 में पास किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सर्वशिक्षा अभियान के लिए ब्रितानी सहायता11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस कक्षा एक से ही मिलेगी अंग्रेज़ी की शिक्षा10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अखिलेश बसपा में, महासचिव पद मिला10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'क्रीमी लेयर को आरक्षण का लाभ नहीं'18 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस उच्च शिक्षा में ओबीसी आरक्षण को मंज़ूरी10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अपना रास्ता बनाते वरदान और अंकिता09 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भारत में प्राथमिक स्कूल: बीबीसी की विशेष प्रस्तुति26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस यौन शिक्षा का विरोध करने वालों के तर्क25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||