|
भारत में प्राथमिक स्कूल: बीबीसी की विशेष प्रस्तुति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के 85 प्रतिशत विद्यालय सरकारी स्कूलों की श्रेणी मे आते है. पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बडा स्कूली तंत्र है भारतीय विद्यालयों का लेकिन विडंबना ही कहिए कि सबसे ज़्यादा अशिक्षित लोग भारत में ही हैं. भारत में 53 प्रतिशत छात्र प्राथमिक शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाते और पढ़ाई छोड़ देते हैं. सकल घरेलू उत्पाद का मात्र चार प्रतिशत शिक्षा के मद में जाता है. आबादी का बड़ा हिस्सा एक अलग भारत के नक़्शे का हिस्सा है. इस हि्स्से की शिक्षा के लिए सरकार ने स्कूल तो खोले हैं लेकिन वहाँ की स्थिति क्या है? भारत के उन राज्यों से बीबीसी श्रोता पत्रकार और संवाददाताओं ने मिलकर बनाई है प्राथमिक शिक्षा पर विशेष रिपोर्ट. कार्यक्रम में चर्चा है उन राज्यों की जो इस पायदान की निचली सीढ़ियों पर खड़े हैं और साथ ही है एक बानगी उस राज्य की जो इस क्षेत्र मे बेहतरीन काम कर रहा है. आओ स्कूल चलें कार्यक्रम के लिए पिछले कुछ महीनों से बीबीसी हिंदी ने श्रोताओ से उनके आस-पास के स्कूल की रिपोर्ट लिखकर भेजने का आग्रह किया और बहुत सारी चिट्ठियाँ आईं, जो लगातार आप की राय कार्यक्रम मे शामिल होती रहीं. उन्हीं चिट्ठियों मे से हर राज्य में से चुनी गई एक चिट्ठी और लिखने वाले बन गए हमारे 'श्रोता पत्रकार'. उन्हीं की मदद से उस इलाक़े पर तैयार हुई रिपोर्ट. उत्तर प्रदेश से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के साथ हैं श्रोता पत्रकार दिवाकर सिंह- बिहार से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के साथ हैं रजनीश कुमार- मध्य प्रदेश से बीबीसी संवाददाता अनीश अहलूवालिया के साथ है दामेंद्र धनेश्वर- झारखंड से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के साथ है सुधीर कुमार- राजस्थान से बीबीसी संवाददाता नारायण बारेठ के साथ हैं रनबीर लाखनी- कर्नाटक से बीबीसी संवाददाता श्याम सुंदर के साथ है खालिद कर्नाटकी (बीबीसी हिंदी रेडियो की इस विशेष शृंखला को आपके लिए समेटकर तैयार किया है बीबीसी संवाददाता मुकेश शर्मा ने. आप इस शृंखला के बारे में अपने विचार भेजना चाहें तो [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं) | इससे जुड़ी ख़बरें अनिवार्य विषय बने अंग्रेज़ी: ज्ञान आयोग14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पढ़ाई अब ज्ञान नहीं, रोज़गार के लिए 30 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बच्चों के चौतरफ़ा विकास में खाई14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना परीक्षा-प्रणाली में बदलाव के लिए सुझाव05 जून, 2005 | भारत और पड़ोस प्राथमिक शिक्षा ज़रूरी22 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||