BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मई, 2008 को 15:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कक्षा एक से ही मिलेगी अंग्रेज़ी की शिक्षा

बच्चे
उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से ही अंग्रेज़ी पढ़ाई जाएगी
उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब पहली कक्षा से ही अंग्रेज़ी भाषा भी पढ़ाई जाएगी.

मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता मे मंत्रिमंडल ने शनिवार को यह फ़ैसला किया.

उत्तर भारत मे राजनीतिक दलों का एक वर्ग अंग्रेज़ी विरोधी रहा है. उनमें विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिह यादव भी शामिल हैं.

शायद इसीलिए एहतियातन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह महत्त्वपूर्ण फ़ैसला अपने स्तर से लेने के बजाय मंत्रिमंडल में ले जाना उचित समझा.

मुलायम सिह यादव ने अभी नए फ़ैसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

उत्तर प्रदेश के प्राईमरी स्कूलों मे करीब दो करोड़ पचास लाख बच्चे पढ़ते हैं. इनमे अभी क्लास तीन से अंग्रेज़ी पढाई जाती है.

इसकी वजह से संपन्न वर्गों के लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों मे पढ़ने के लिए भेजते हैं.

राज्य के प्राथमिक शिक्षा सचिव राज प्रताप सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि ' बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र निजी स्कूलों के छात्रों की तुलना मे कमज़ोर हो रहे थे. और राष्ट्र के अन्य राज्यों मे भी अंग्रेज़ी शिक्षा पर ज़ोर दिया जा रहा है. अंग्रेज़ी शिक्षा का ज्ञान अन्य राज्यों से जोड़ता है. अब जो वैश्वीकरण का ज़माना आ रहा है, रोज़गार के नए अवसर आ रहे हैं उसमे अंग्रेज़ी भाषा का महत्व बढ़ रहा है.'

मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार प्राथमिक स्कूलों मी अभी अंग्रेज़ी परिचयात्मक रूप मे पढ़ाई जाएगी और उसकी अलग से परीक्षा नहीं होगी ताकि बच्चों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.

राजप्रताप सिंह के मुताबिक विशेषज्ञों की राय यह थी कि जितनी देर से भाषा पढ़ाई जाती है , बच्चों में ग्रहण करने की क्षमता कम होती.

इसलिए कम उम्र से ही यानी कक्षा एक से ही हिन्दी के साथ साथ अब अंग्रेज़ी भी सिखायी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
अपना रास्ता बनाते वरदान और अंकिता
09 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>