|
किलीनोची के गांव पर सेना का कब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सेना ने क़रीब दो महीने की लड़ाई के बाद तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले एक गांव पर अधिकार कर लेने का दावा किया है. सेना ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद तमिल विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले किलीनोची के वनेरीकुलम गांव पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की है. किलीनोची पर पिछले दस वर्षों से तमिल विद्रोहियों का अधिकार रहा है और सेना के अनुसार वनेरीकुलम पर कब्ज़े से अब उन्हें किलीनोची पर अधिकार करने में सुविधा हो जाएगी. सेना ने किलीनोची में हुई लड़ाई के बारे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उधर इस संबंध में लिट्टे विद्रोहियों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है क्योंकि सारे संचार माध्यम ख़राब हो चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका की सेना ने तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ ज़बर्दस्त संघर्ष छेड़ रखा है और उन्हें अब सफलता भी मिल रही है. हालांकि किलीनोची में सेना को विद्रोहियों के कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के अधिकारियों का कहना है कि वो इस बार तमिल विद्रोहियों के 25 साल के संघर्ष को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले 25 वर्षों में तमिल विद्रोहियों और श्रीलंकाई सेना के बीच संघर्ष में कम से कम 70 हज़ार लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी श्रीलंका से दो लाख लोग विस्थापित04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाः आत्मघाती हमले में 27 की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस डीएमके और सहयोगी दलों की चेतावनी15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की स्थिति 'गंभीर चिंता' का विषय15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस डीएमके के चौदह सांसदों का इस्तीफ़ा17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मामले पर उच्चायुक्त तलब17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र के बयान से ख़ुश करुणानिधि18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तमिलों के अधिकारों की रक्षा करे श्रीलंका'18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||