|
तालेबान ने क़रीब 30 बस यात्रियों को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान चरमपंथियों ने दक्षिणी प्रांत कंदहार में 27 लोगों को बसों से उतारकर मार डाला है. तालेबान का कहना है मारे गए लोग सैनिक थे लेकिन सरकार कह रही है कि जिन यात्रियों को मारा गया वे आम नागरिक थे. मारे गए सारे लोग तीन बसों में सवार था. घटना गुरूवार की है लेकिन इसकी जानकारी बाद में मिली जब एक बहुत बड़े इलाक़े में शव बिखरे मिले. स्थानीय लोगों और सेना सूत्रों के अनुसार मारे गए कई लोगों के सिर कटे हुए थे. तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके लोग बसों पर सवार थे जिन्होंने यात्रियों में से सैनिकों को चुनकर अलग किया और उन्हें गोली मार दी. मगर अफ़ग़ान सरकार का कहना है कि उनके सैनिक या तो सेना की गाड़ियों में सफ़र करते हैं या हवाई जहाज़ों में, इसलिए मारे जानेवाले सभी यात्री आम नागरिक थे. कंदहार में पिछले कई महीनों से विद्रोहियों और सेना व अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के बीच भारी लड़ाई की ख़बरें आती रही है. घटना घटना के बारे में अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग तरह की ख़बरें आ रही हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने कंदहार के पुलिस प्रमुख मतिउल्ला क़ातेह के हवाले से लिखा है कि विद्रोहियों ने पहले एक बस को रोकने की कोशिश की लेकिन जब बस नहीं रूकी तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी जिससे बस पर सवार एक बच्चा मारा गया. इसके बाद विद्रोहियों ने दूसरी बस को रोका जिसमें लगभग 50 लोग बैठे थे और उन्होंने उसपर बैठे 24 लोगों को उतारकर मार डाला और बाक़ी को जाने दिया. वहीं समाचार एजेंसी एपी ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जेनरल मोहम्मद ज़हीर आज़मी के हवाले से बताया है कि कुल 31 लोग मारे गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से छह लोगों के सिरकटे शव उस जगह से थोड़ी दूर पर पाए गए जहाँ बाक़ी लोगों को गोली मारी गई थी. वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी ने तालेबान के एक प्रवक्ता युसूफ़ अहमदी को ये कहते बताया है कि मारे जानेवाले सभी लोग सैनिक थे जो हेलमंद प्रांत जा रहे थे. तालेबान प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें मारे गए सभी लोगों के पास से सरकारी कागज़ात मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें नैटो के हमले में 'आम नागरिक' मारे गए16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हेलमंद में 18 तालेबान लड़ाकों की मौत 15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान और सरकार में समझौता नहीं!08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान से बातचीत की हिमायत07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रमुख अफ़ग़ान महिला अफ़सर की हत्या28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||