BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2008 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान ने क़रीब 30 बस यात्रियों को मारा
तालेबान विद्रोही
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान विद्रोहियों ने इस साल हमले तेज़ कर दिए हैं
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान चरमपंथियों ने दक्षिणी प्रांत कंदहार में 27 लोगों को बसों से उतारकर मार डाला है.

तालेबान का कहना है मारे गए लोग सैनिक थे लेकिन सरकार कह रही है कि जिन यात्रियों को मारा गया वे आम नागरिक थे.

मारे गए सारे लोग तीन बसों में सवार था. घटना गुरूवार की है लेकिन इसकी जानकारी बाद में मिली जब एक बहुत बड़े इलाक़े में शव बिखरे मिले.

स्थानीय लोगों और सेना सूत्रों के अनुसार मारे गए कई लोगों के सिर कटे हुए थे.

तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके लोग बसों पर सवार थे जिन्होंने यात्रियों में से सैनिकों को चुनकर अलग किया और उन्हें गोली मार दी.

मगर अफ़ग़ान सरकार का कहना है कि उनके सैनिक या तो सेना की गाड़ियों में सफ़र करते हैं या हवाई जहाज़ों में, इसलिए मारे जानेवाले सभी यात्री आम नागरिक थे.

कंदहार में पिछले कई महीनों से विद्रोहियों और सेना व अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के बीच भारी लड़ाई की ख़बरें आती रही है.

घटना

घटना के बारे में अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग तरह की ख़बरें आ रही हैं.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने कंदहार के पुलिस प्रमुख मतिउल्ला क़ातेह के हवाले से लिखा है कि विद्रोहियों ने पहले एक बस को रोकने की कोशिश की लेकिन जब बस नहीं रूकी तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी जिससे बस पर सवार एक बच्चा मारा गया.

इसके बाद विद्रोहियों ने दूसरी बस को रोका जिसमें लगभग 50 लोग बैठे थे और उन्होंने उसपर बैठे 24 लोगों को उतारकर मार डाला और बाक़ी को जाने दिया.

वहीं समाचार एजेंसी एपी ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जेनरल मोहम्मद ज़हीर आज़मी के हवाले से बताया है कि कुल 31 लोग मारे गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से छह लोगों के सिरकटे शव उस जगह से थोड़ी दूर पर पाए गए जहाँ बाक़ी लोगों को गोली मारी गई थी.

वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी ने तालेबान के एक प्रवक्ता युसूफ़ अहमदी को ये कहते बताया है कि मारे जानेवाले सभी लोग सैनिक थे जो हेलमंद प्रांत जा रहे थे.

तालेबान प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें मारे गए सभी लोगों के पास से सरकारी कागज़ात मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
नैटो के हमले में 'आम नागरिक' मारे गए
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हेलमंद में 18 तालेबान लड़ाकों की मौत
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान और सरकार में समझौता नहीं!
08 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान से बातचीत की हिमायत
07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रमुख अफ़ग़ान महिला अफ़सर की हत्या
28 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>