|
प्रमुख अफ़ग़ान महिला अफ़सर की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि बंदूकधारियों ने कंधार में देश की प्रमुख महिला पुलिस अफ़सर की हत्या कर दी है. लेफ़्टिनेंट कर्नल मलालाई काकड़ को उस समय कार में गोली मार दी गई जब वे काम के लिए निकलने वाली थीं. वे महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध वाले विभाग की कंधार प्रमुख थी. हमले में पुलिस अधिकारी का बेटा भी घायल हुआ है. तालेबान का कहना है कि हमला उसने किया है. अपने शासनकाल के दौरान तालेबान ने पुलिस में महिलाओं की भर्ती पर रोक लगा दी थी. तालेबान के एक प्रवक्ता ने एएफ़पी एजेंसी को बताया, हमने मलालाई काकड़ को मारा है. वो हमारे निशाने पर थीं. मलालाई काकड़ अफ़ग़ानिस्तान की सबसे हाईप्रोफ़ाइल महिलाओं में से थीं. उनकी उम्र 40 के करीब थी और परिवार में छह बच्चे थे. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया में अकसर उनकी चर्चा होती थी. एक मुठभेड़ में उन्होंने तीन ऐसे लोगों को मारा था जो हमला करने जा रहे थे. इस किस्से ने उन्हें काफ़ी मशहूर कर दिया था. हालांकि मलालाई कहती थीं कि चोरी, झड़प और क़त्ल जैसी चीज़ों से निपटना उनके रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा था. वे कंधार पुलिस बल में 1982 में भर्ती हुई थीं. उनके भाई और पिता भी पुलिस अधिकारी थें. लेकिन जब अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान का शासन आया तो उन्हें काम नहीं करने दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें एक अफ़ग़ान गवर्नर हमले में मारे गए13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान के लिए और सैनिक09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी कार्रवाई से नाराज़ करज़ई23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||