|
एक अफ़ग़ान गवर्नर हमले में मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि लोगर प्रांत के गवर्नर अब्दुल्लाह वरदक एक बम हमले मारे गए हैं. यह अफ़ग़ानिस्तान के किसी प्रांत के गर्वनर के हिंसक घटना में मारे जाने की दूसरी घटना है. हमला शनिवार को गर्वरनर के घर के पास सड़क पर उस वक्त हुआ जब वो अपने क़ाफ़िले के साथ संसद जा रहे थे. काबुल से पश्चिम की ओर स्थिति पाग़मान गाँव में हुए इस हमले में वरदक और उनके दो अंगरक्षक मारे गए. लोगर प्रांत के गर्वनर वरदक राष्ट्रपति हामिद करज़ई के मंत्रिमंडल के सदस्य रह चुके थे और उन्होंने वर्ष 2001 में हुई लड़ाई में तालेबान सरकार के ख़िलाफ़ अमरीकी सेनाओं का साथ दिया था. इसीलिए अब्दुल्लाह वरदक को तालेबान का एक धुर विरोधी माना जाता था. लोगर प्रांत अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण में स्थित है और हाल ही में वहाँ तालेबान ख़ासे सक्रिय रहे हैं. पिछले कुछ हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामी चरमपंथियों ने अमरीका समेत नैटो के विदेशी सैनिकों पर हमले तेज़ कर दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व तालेबान कमांडर अब गवर्नर07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में जीती जा सकेगी जंग?18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नई बुनियाद रखने की कोशिश में काबुल18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान' के हमलों में तीस लोग मारे गए19 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||