|
'तालेबान' के हमलों में तीस लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हुए दो हमलों में कम से कम तीस लोग मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान के एक सांसद के अनुसार ये हमले संदिग्ध तालेबान लड़ाकों ने किए हैं. पहले हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए. एक अफ़ग़ान अधिकारी के अनुसार जब मृतकों के रिश्तेदार और अन्य लोग उनके शव उठाने की कोशिश कर रहे थे तब दूसरा हमला हुआ जिसमें और लोग मारे गए. अफ़ग़ान सांसद दाद मोहम्मद ख़ान का कहना था, "तालेबान ने उन पर दोबारा घात लगाकर हमला किया. कुछ लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि कुछ अन्य अलग-अलग जगह पर मारे गए." महत्वपूर्ण है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा उस समय बढ़ी है जब अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने हाल में तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ अपना अभियान तेज़ कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान में इस साल उन हमलों में ताज़ी आई है जिनके लिए तालेबान या उनके समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. सैकड़ों लोग इन हमलों के शिकार हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ान लड़ाई में अनेक हताहत16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार धमाके में 14 लोगों की मौत07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर आत्मघाती हमला13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||