BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2008 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेलमंद में 18 तालेबान लड़ाकों की मौत
तालेबान के लड़ाके
इस साल सेना, नागरिकों और राहत कर्मियों पर सबसे अधिक हमले हुए हैं
अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक हेलमंद राज्य में पुलिस चेकपोस्ट पर हुए हमले में क़रीब 18 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इस हमले में बड़ी संख्या में लड़ाकों ने भाग लिया. हेलमंद राज्य की राजधानी लश्कर गाह पर यह इस हफ़्ते हुआ दूसरा बड़ा हमला है.

अधिकारियों के मुताबिक इस इलाक़े में हुई लड़ाई में क़रीब छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत काई ईदी ने मंगलवार को कहा था कि सेना, नागरिकों और सहायता कर्मियों पर पिछले छह साल के मुक़ाबले इस साल सबसे अधिक हमले हुए हैं.

 सेना, नागरिकों और सहायता कर्मियों पर पिछले छह साल के मुक़ाबने इस साल सबसे अधिक हमले हुए हैं.
काई ईदी, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत

राज्य के पुलिस प्रमुख असादुल्लाह शेरज़ाद ने कहा कि लश्कर गाह इलाके में मंगलवार को हुई लड़ाई में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक लड़ाके का शव बरामद किया है. बाकी शव तालेबान के लड़ाके अपने साथ ले गए.

रविवार को अफ़ग़ान और अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि लश्कर गाह के बाहरी इलाक़ें में अफ़ग़ान और नैटो सैनिकों के साथ हुई लड़ाई में कई तालेबान लड़ाके मारे गए थे.

इन पर तालेबान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

लश्कर गाह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण-पश्चिम में 550 किलोमीटर दूर है. संवाददाताओं का कहना है कि यहाँ दुनिया की सबसे अधिक अफ़ीम पैदा की जाती है.

नैटो सैनिकअफ़ग़ानिस्तान की जंग
जॉन सिम्पसन का विश्लेषण कि क्या तालेबान के ख़िलाफ़ जंग जीती जा सकेगी?
इससे जुड़ी ख़बरें
'केंद्र बदल रहा है अल क़ायदा'
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'खोस्त पर क़ब्ज़े की कोशिश विफल'
27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
महिला राहतकर्मियों की हत्या
14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी
25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'
01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>