|
असम: सड़क दुर्घटना में 23 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के धुबरी ज़िले में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार की देर रात हुई इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में अधिकतर काम पर जाने वाले मज़दूर थे. भारत में प्रत्येक साल सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं. ज़्यादातर दुर्घटनाओं के लिए असावधानी से गाड़ी चलाना और जर्जर वाहनों को ज़िम्मेदार माना जाता है. पुलिस अधिकारी पार्थसारथी महंत ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "बस में 67 यात्री सवार थे. आलू से लदे एक ट्रक को तेज़ गति से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे इस दुर्घटना में लोग हताहत हुए." उन्होंने बताया कि बस में सिर्फ़ 35 यात्रियों के लिए जगह थी. बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएँ 09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस डोडा में बस पलटी, छह की मौत29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बिहारः सड़क दुर्घटना में 14 की मौत18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सड़क दुर्घटना में चालीस की मौत30 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पटना में जीप नाले में गिरी, 20 की मौत15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||