|
बिहारः सड़क दुर्घटना में 14 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में एक बस से कुचले जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है. घटना में 17 अन्य घायल हो गए हैं. बस के ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है और शक़ है कि वह नशे की हालत में बस चला रहा था. क्रोधित स्थानीय लोगों ने कई घंटे तक सड़क पर चक्का जाम किया और प्रदर्शन किए. ग्यारह की मौक़े पर मौत सीतामढ़ी ज़िले के पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार ने बीबीसी पत्रकार मणिकांत ठाकुर को बताया, "मौके पर ही 11 लोग मारे गए जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं. घायल हुए 20 लोगों में से तीन की मौत अस्पताल में हुई." घटना उस वक्त हुई जब एक हिंदू पर्व के उपलक्ष्य में सड़क के किनारे बैठकर एक फ़िल्म देख रहे लोगों पर तेज़ी से आती एक बस चढ़ गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद बस का ड्राइवर फ़रार हो गया था लेकिन बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. बस को ज़ब्त कर लिया गया है. माना जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण ये दुर्घटना हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें गड्ढे में ट्रक गिरा, 33 की मौत02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पटना में जीप नाले में गिरी, 20 की मौत15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत में सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएँ 09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस नर्मदा नहर में स्कूल बस गिरी, 44 की मौत16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बस नाले में गिरी, 20 की मौत04 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||