|
गड्ढे में ट्रक गिरा, 33 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के लखीसराय में एक ट्रक के पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. ट्रक पुलिया से फ़िसल कर गड्ढे में जा गिरा. ट्रक पर लगभग पचास लोग सवार थे. ये सारे मज़दूर थे जो धान की रोपनी करने के बाद अपने गाँव लौट रहे थे. ट्रक जब एक पुलिया से गुजर रहा था तभी यह फ़िसल कर नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए. यह घटना जमुई और लखीसराय ज़िले के सीमावर्ती हलसी थाना क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुँचे जमुई के ज़िलाधिकारी राणा अवधेश ने बताया कि 33 लाशें निकाली जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, "बचाव कार्य ख़त्म हो गया है. ट्रक के फिसलने से ये हादसा हुआ. घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है." हालाँकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी और शव पानी के नीचे हो सकते हैं. मारे गए सभी मज़दूर मधेपुरा ज़िले के रहने वाले थे. ये धान रोपाई का काम पूरा करने के बाद भाड़े के ट्रक से अपने घरों को लौट रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बाढ़ के कारण पैंतीस लोगों की मौत19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बाढ़18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बाढ़ और भूस्खलन में 23 लोगों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में बाढ़ की स्थिति गंभीर27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस साथी नहीं मुसीबत बने हाथी02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||