BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 अक्तूबर, 2008 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दलाई लामा का ऑपरेशन 'सफल'
दलाई लामा
अगस्त महीने में पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था
भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा का राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है.

तिब्बती धर्मगुरू को पित्ताशय में पथरी की शिकायत थी जिसे दिल्ली में ऑपरेशन के ज़रिए बाहर कर दिया गया है.

दलाई लामा के एक प्रवक्ता के अनुसार, 'ये ऑपरेशन एक नियमित प्रक्रिया थी, और यह 'सफल' रही है.

गुरूवार को 73 वर्षीय तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ग़ौरतलब है कि अगस्त महीने में भी उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दलाई लामा 1959 में तिब्बत से निर्वासित किए जाने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला इलाके में रह रहे हैं.

इधर कुछ दिनों से डाक्टरों ने उन्हें सलाह दी थी कि लंबी दूरी की यात्रा न करें और अधिक से अधिक आराम करें.

सुधार

दलाई लामा के एक सहयोगी ने एक समाचार एजेंसी को बताया है कि ऑपरेशन के बाद अब उनकी सेहत अच्छी है.

दलाई लामा के सलाहकारों के अनुसार पिछले महीने उन्होंने थकान की शिकायत के बाद मैक्सिको और डोमिनिक रिपब्लिक की यात्राएं स्थगित कर दी थीं.

इस वर्ष मार्च में तिब्बत में प्रदर्शनकारियों और चीनी सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसा होने के कारण कई लोग मारे गए थे.

इस घटना के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के ख़िलाफ़ चीन ने अपनी तीखी बयानबाज़ी और तेज़ कर दी थी.

चीन तिब्बत में हिंसा के भड़क उठने के लिए दलाई लामा को दोषी मानता है जबकि वो इससे इनकार करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दलाई लामा अस्पताल में भर्ती
28 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
चीन बदल रहा है: दलाई लामा
22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
गंभीर चर्चा का स्वागत है: दलाई लामा
26 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
तिब्बतियों ने कहा, 'थैंक्यू इंडिया'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>