|
दलाई लामा अस्पताल में भर्ती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में निर्वासित जीवन बिता रहे तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा को पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बुधवार को ही अपने सारे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे. दलाई लामा 1959 में तिब्बत से निर्वासित किए जाने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे हैं. उनके प्रवक्ता तेनज़िन तकलाह ने कहा कि बीमारी के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. उनका कहना था, "कोई ऐसी गंभीर बात नहीं है जिससे चिंतित होना पड़े. लेकिन पेट में कुछ गड़बड़ी के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है." डॉक्टर शुक्रवार को उनकी मेडिकल जाँच करेंगे. लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि एक महीने पहले ही दलाई लामा रुटीन चेकअप के तहत अस्पताल आए थे और उस समय वो बिल्कुल स्वस्थ थे. तेनज़िन के मुताबिक दलाई लामा अभी कुछ दिनों तक मुंबई में रहेंगे. इससे पहले दलाई लामा ने मैक्सिको और डोमिनिकन रिपब्लिक जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था. वो हाल ही में फ़्रांस की 11 दिनों की यात्रा से लौटे हैं. तिब्बत का मामला उठाने के लिए उन्होंने इस वर्ष कई देशों की यात्राएँ की हैं. इस वर्ष मार्च में तिब्बत में प्रदर्शनकारियों और चीनी सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसा होने के कारण कई लोग मारे गए थे. विदेशों में रहने वाले तिब्बती शरणार्थी चीन से आज़ादी की माँग करते आए हैं जिनकी अगुआई दलाई लामा करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी अधिकारियों से मिलेंगे दलाई लामा01 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ल्हासा से गुज़री ओलंपिक मशाल21 जून, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल ज़िनजियांग में17 जून, 2008 | खेल की दुनिया तिब्बत पर वार्ता बिना समझौते के ख़त्म04 मई, 2008 | पहला पन्ना बातचीत से पहले दलाई लामा की निंदा03 मई, 2008 | पहला पन्ना दलाई लामा से बातचीत की पहल25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||