|
सांप्रदायिक हिंसा में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में आदिलाबाद ज़िले के भैंसा शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों को निज़ामाबाद के सरकारी ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज़िला पुलिस अधीक्षक पी अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि पुलिस गोलीबारी में लोग मारे गए हैं. भैंसा शहर में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. राजधानी हैदराबाद से 275 किलोमीटर दूर भैंसा शहर में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हिंसा उस समय भड़की जब दुर्गा विसर्जन जुलूस पंजेशाह के संवेदनशाली इलाक़े से गुज़र रहा था. आरोप-प्रत्यारोप दोनों गुट एक दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि जुलूस पर मस्जिद से पत्थरबाज़ी हुई जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मस्जिद पर पत्थरबाज़ी की गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की और भीड़ पर लाठियाँ चलाई. लेकिन इससे भी हिंसा नहीं रुकी तो पुलिस ने हवा में गोलियाँ चलाई. पुलिस के मुताबिक़ इससे भी स्थिति नहीं संभली तो उन्हें हिंसा पर उतारू भीड़ पर गोलियाँ चलानी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिंसा के दौरान छह वाहनों और कई दूकानों को आग लगा दी गई. ज़िलाधिकारी अहमद नदीम ने कहा है कि इलाक़े में स्थिति तनावपूर्ण है. उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है. भैंसा शहर मुस्लिम बहुल आबादी वाला इलाक़ा है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील भी रहा है. गणेश पूजा जुलूस के दौरान यहाँ कई बार हिंसा हुई है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हिंसा हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें उड़ीसाः एक की मौत, स्थिति तनावपूर्ण26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में ताज़ा हिंसा, गिरजाघर पर हमला25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सांप्रदायिक हिंसा में एक की मौत07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस शिव सेना नेता को दंगों के मामले में सज़ा09 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस गुजरात दंगों की जाँच के लिए विशेष दल 26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस हिंसा प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद20 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाटिल ने उड़ीसा के हालात की समीक्षा की02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भागलपुर दंगे: 14 को उम्रकैद की सज़ा 07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||