BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अक्तूबर, 2008 को 08:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कंधमाल: एक गिरफ़्तार, मंत्रिमंडल की बैठक
नन
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ़्तार किया था
उड़ीसा के हिंसाग्रस्त कंधमाल ज़िले में एक नन के साथ कथित बलात्कार के मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है.

स्थानीय पत्रकार संदीप साहू ने बीबीसी को बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को संतोष प्रधान नामक व्यक्ति को बालिगुडा शहर से गिरफ़्तार करने की पुष्टि की है.

उसे स्थानीय कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया गया. इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया था.

ग़ौरतलब है कि केंद्र सरकार उड़ीसा और कर्नाटक की सरकारों को पहले ही ईसाइयों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा के बारे में नोटिस जारी कर चुकी है और केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने इस बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

कई राजनीतिक हलकों से उड़ीसा में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की माँग के बीच संभावना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में भी ये मुद्दा छाया रहेगा.

अनेक ईसाई प्रभावित

अगस्त महीने से राज्य में जारी सांप्रदायिक टकराव के कारण हज़ारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और अनेक को अपने घर छोड़कर पलायन करने पड़ा है. कई लोगों के घर जला दिए गए हैं और सैकड़ों लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है.

कंधमाल ज़िले के कांजेमंडी गाँव में दिव्यज्योति पेस्टोरल सेंटर में काम करने वाली 29 वर्षीय नन के साथ 25 अगस्त को कथित बलात्कार का मामला सामने आया.

इससे पहले पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट करने वाली डॉक्टर संगीता मिश्र ने इस बाद की पुष्टि की थी कि नन का बलात्कार हुआ. उनका कहना था, "हमने मेडिकल टेस्ट के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी थी लेकिन वे मेडिकल रिपोर्ट लेने ही नहीं पहुँचे."

ग़ौरतलब है कि पुलिस मीडिया में इस बारे में रिपोर्टें छपने और घटना के 38 दिन बाद हरकत में आई और उसके बाद ही गिरफ़्तारियाँ हुई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कंधमाल:'बलात्कार' मामले में कार्रवाई
03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दंगाइयों पर फ़ायरिंग में दो की मौत
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
विहिप नेता की हत्या में गिरफ़्तारियाँ
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
माओवादियों ने फिर किया हत्या का दावा
05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>