BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 सितंबर, 2008 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्थिक पैकेज पर बातचीत में प्रगति
बुश
सरकार ने 700 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज तैयार किया है
अमरीका में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वित्तीय संकट को देखते हुए आर्थिक पैकेज का स्परुप मोटे तौर पर तैयार हो गया है.

सदन की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने कहा है कि काफ़ी हद तक प्रगति हो गई है लेकिन कुछ बारीक़ियों पर चर्चा बाकी है.

बुश प्रशासन चाहता है कि वो 700 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज घोषित करे. इस मुद्दे पर प्रतिनिधि सभा में मतदान रविवार को हो सकता है. वार्ताकार चाहते हैं कि सोमवार को बाज़ार खुलने से पहले पैकेज अगर ये घोषणा होती है तो बाज़ारों को थोड़ा आश्वास्न मिलेगा.

पैकेज के अनुसार सरकार अमरीकी बैंकों पर बकाया कर्ज़ 700 अरब डॉलर ख़र्च कर ख़रीद लेगी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने वार्ताकारों के प्रयासों की सराहना की है.

इसमें वित्त मंत्री को अधिकार होगा कि वो इस दो वर्षीय योजना की देख-रेख करे लेकिन आलोचक चाहते हैं कि इस मुद्दे पर और लोगों को भी निगरानी रखनी चाहिए.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जिस मसौदे पर मौटे तौर पर सहमति हुई है जिसमें ये प्रावधान शामिल है कि जिन कंपनियों को मदद दी जाएगी उनके टॉप अधिकारियों के वेतन पर सीमा तय की जाएगी. ये डेमोक्रेटिक पार्टी का सुझाव था.

वहीं रिपब्लिकन पार्टी के आग्रह पर ये भी शामिल किया गया है कि बीमा का प्रावधान लाया जाए.

अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन का कहना है कि कांग्रेस के नेता काफ़ी मेहनत कर रहे हैं.

एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, काफ़ी प्रगति हुई बातचीत में, ये बाज़ार में और अमरीकी लोगों के लिए कारगर साबित होगी.

लेकिन नैन्सी पलोसी का कहना है कि औपचारिक रूप से सहमत होने से पहले पूरे समजौते को कागज़ पर उतारना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर
23 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>