|
आर्थिक पैकेज पर बातचीत में प्रगति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वित्तीय संकट को देखते हुए आर्थिक पैकेज का स्परुप मोटे तौर पर तैयार हो गया है. सदन की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने कहा है कि काफ़ी हद तक प्रगति हो गई है लेकिन कुछ बारीक़ियों पर चर्चा बाकी है. बुश प्रशासन चाहता है कि वो 700 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज घोषित करे. इस मुद्दे पर प्रतिनिधि सभा में मतदान रविवार को हो सकता है. वार्ताकार चाहते हैं कि सोमवार को बाज़ार खुलने से पहले पैकेज अगर ये घोषणा होती है तो बाज़ारों को थोड़ा आश्वास्न मिलेगा. पैकेज के अनुसार सरकार अमरीकी बैंकों पर बकाया कर्ज़ 700 अरब डॉलर ख़र्च कर ख़रीद लेगी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने वार्ताकारों के प्रयासों की सराहना की है. इसमें वित्त मंत्री को अधिकार होगा कि वो इस दो वर्षीय योजना की देख-रेख करे लेकिन आलोचक चाहते हैं कि इस मुद्दे पर और लोगों को भी निगरानी रखनी चाहिए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जिस मसौदे पर मौटे तौर पर सहमति हुई है जिसमें ये प्रावधान शामिल है कि जिन कंपनियों को मदद दी जाएगी उनके टॉप अधिकारियों के वेतन पर सीमा तय की जाएगी. ये डेमोक्रेटिक पार्टी का सुझाव था. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के आग्रह पर ये भी शामिल किया गया है कि बीमा का प्रावधान लाया जाए. अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन का कहना है कि कांग्रेस के नेता काफ़ी मेहनत कर रहे हैं. एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, काफ़ी प्रगति हुई बातचीत में, ये बाज़ार में और अमरीकी लोगों के लिए कारगर साबित होगी. लेकिन नैन्सी पलोसी का कहना है कि औपचारिक रूप से सहमत होने से पहले पूरे समजौते को कागज़ पर उतारना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें क़रार के बाद कारोबार की तैयारी24 सितंबर, 2008 | कारोबार बहस स्थगित करने पर मतभेद उभरे24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस में विरोध 24 सितंबर, 2008 | कारोबार आर्थिक पैकेज में देर न करें: पॉलसन23 सितंबर, 2008 | कारोबार गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर23 सितंबर, 2008 | कारोबार 'मॉर्गन स्टेनली कुछ हिस्सेदारी बेचेगा'22 सितंबर, 2008 | कारोबार वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता का दौर22 सितंबर, 2008 | कारोबार दो बड़े बैंको ने किए अहम बदलाव 22 सितंबर, 2008 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||