|
मनमोहन सिंह की ज़रदारी से मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से मुलाक़ात की. ये पहला मौक़ा था जब दोनों नेताओं की मुलाक़ात हुई है. इस भेंट से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करेगा. इसके पहले भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि दोनों नेता आतंकवाद और नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उनका कहना था कि दोनों नेताओं के बीच कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत होगी. मनमोहन सिंह ने बुधवार को ही चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाक़ात की. मनमोहन सिंह की चीन के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह से मिली विशेष छूट के तुरंत बाद हुई है. मनमोहन सिंह गुरुवार को राष्ट्रपति बुश से वाशिंगटन में उनके ओवल दफ़्तर में मुलाक़ात करेंगे. ये मुलाक़ात ऐसे समय हो रही है जबकि भारत-अमरीका परमाणु समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अमरीकी कांग्रेस को मंज़ूरी देनी है और उसे लेकर अब भी अनिश्चितता कायम है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सीमापार कारोबार पर सहमति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री की अमरीका-फ्रांस यात्रा22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते को एनएसजी की मंज़ूरी06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुश और मनमोहन ख़ुश, भाजपा नाराज़06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत का एटमी वनवास ख़त्म'07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस समझौते की अमरीकी संसद में परीक्षा 07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुश के बयान पर भारत का जवाब12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||