BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 सितंबर, 2008 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पार्टी नेतृत्व कहे तो पद छोड़ दूँगा'
शिवराज पाटिल
शिवराज पाटिल पर त्यागपत्र के लिए दबाव बढ़ा
केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि अगर कांग्रेस नेतृत्व का आदेश हो तो वे पद से हट जाएँगे.

दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद एक बार फिर पाटिल की आलोचना तेज़ हो गई है और उनके इस्तीफ़े की चर्चा चल पड़ी है.

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पाटिल ने कहा, "अगर नेतृत्व मेरे साथ नहीं हो तो पद पर बने रहने का कोई तुक नहीं है. मैं अगर पद पर हूँ तो नेतृत्व की ही वजह से हूँ, मेरा कोई गुट नहीं है. मैं अब तक इस पद पर हूँ तो इसकी एक ही वजह है कि नेतृत्व का समर्थन मुझे हासिल है."

13 सितंबर को दिल्ली में हुए धमाकों के बाद कुछ ही घंटों के भीतर तीन बार कपड़े बदलकर टीवी कैमरों के सामने आने के सवाल पर गृह मंत्री की ख़ासी आलोचना हुई है.

इसके बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने नाराज़गी के साथ कहा, "आप गृह मंत्री की नीतियों की आलोचना करें, उनके कपड़ों की नहीं."

पाटिल ने कहा, "मैं बुरी भाषा का इस्तेमाल नहीं करता, मैं साफ़-सुथरा रहना पसंद करता हूँ, मैं लोगों पर नाराज़ नहीं होता, जब संयम बनाए रखना ज़रूरी होता है तो मैं संयम बनाए रखता हूँ. मैं इस तरह की आलोचना का जवाब देने का कायल नहीं हूँ."

 मैं फ़ैसला जनता के ऊपर छोड़ता हूँ, आप ख़ुद ही फ़ैसला करें. क्या यह किसी राजनेता की आलोचना करने का सही तरीक़ा है, आपको नीतियों की आलोचना करनी चाहिए न कि कपड़ों की.
शिवराज पाटिल

साफ़ तौर पर नाराज़ दिख रहे गृह मंत्री ने कहा, "मैं फ़ैसला जनता के ऊपर छोड़ता हूँ, आप ख़ुद ही फ़ैसला करें. क्या यह किसी राजनेता की आलोचना करने का सही तरीक़ा है, आपको नीतियों की आलोचना करनी चाहिए न कि कपड़ों की."

माँग

दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल पर दबाव बढ़ रहा है. विपक्ष की ओर से शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े की मांग उठी है.

बीजेपी ने जहां पाटिल के इस्तीफ़े की माँग की है वहीं कांग्रेस पार्टी ने शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े की मांग ठुकरा दी है.

कांग्रेस ने विपक्ष पर 'सस्ती राजनीति' का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "ऐसे समय गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग करना विपक्ष की सस्ती राजनीति है. कितनी बार लालकृष्ण आडवाणी ने ऐसी मांगें मानी हैं."

शनिवार को दिल्ली में हुए धमाकों में 21 लोग मारे गए थे. दिल्ली धमाकों से पहले जयपुर, बंगलौर और फिर अहमदाबाद में भी सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

ऐसा पहली बार नहीं है कि शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े की मांग हुई है, विपक्ष का कहना है कि वे एक कमज़ोर गृह मंत्री हैं.

दिल्लीकहीं सन्नाटा,कहीं...
दिल्ली का सेंट्रल पार्क बिल्कुल सुनसान और बाराखंभा पर लगी है भीड़..
अरविंद'अब यहाँ नहीं आऊंगा'
हिमाचल के अरविंद, बच्चे और पत्नी समेत धमाकों की चपेट में आ गए थे.
घायलअस्पतालों में घायल
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों का मंज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली बम धमाकों की जाँच में तेज़ी
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
घायलों से मिले मनमोहन सिंह
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली पुलिस का पहला एहतियाती क़दम
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कहीं सन्नाटा कहीं भीड़
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
और अब धमाकों से दहली दिल्ली...
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अहम सुराग़ हासिल करने का दावा
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'एक के बाद एक धमाके ने हिला दिया'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>