|
और अब धमाकों से दहली दिल्ली... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के सभी अख़बार दिल्ली बम धमाकों की ख़बरों और तस्वीरों से भरे पड़े हैं. दैनिक जागरण का शीर्षक है- दहली दिल्ली. अख़बार लिखता है कि 26 मिनट, पाँच धमाके, 18 मौतें और 100 घायल. सुरक्षा के प्रति लापरवाही, हाल फिलहाल घटी तमाम बड़ी चरमपंथी वारदातों के साथ बरती गई कामचलाऊ सजगता और चरमपंथी नेटवर्क से लड़ने में इच्छाशक्ति की कमी ने एक बार फिर 13/9 को भी दिल्लीवालियों के लिए कभी न भूलनेवाली तारीख़ में तब्दील कर दिया. नवभारत टाइम्स ने शीर्षक लगाया है- BAD यानि बी- बंगलौर, ए-अहमदाबाद और डी- दिल्ली. अख़बार लिखता है कि दिल्ली में सिलसिलेवार बम धमाकों की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन नाम के उस रहस्यमय संगठन ली है जिसने 2006 वाराणसी, जयपुर, बंगलौर और अहमदाबाद में हुए धमाकों में इन्हें अपनी करतूत बताया. दैनिक भास्कर लिखता है कि सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो ये हमले आतंकियों के ऑपरेशन बैड (BAD) का हिस्सा हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदेश को पकड़ लिया था जिसमें चरमपंथियों को आपरेशन बैड को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे. अख़बार ने कथित संगठन इंडियन मुजाहिदीन के ईमेल के अंश छापे हैं जिसमे उसने लिखा है कि हमले के ज़रिए उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है और सुरक्षा एजेंसिय़ों के बस में हो तो उन्हें रोक कर दिखा दे. राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि यदि सुरक्षा एजेंसियाँ सचेत रहतीं तो ऑपरेशन 'बैड' नहीं होता. जनसत्ता की सुर्खी है राजधानी में आतंक का तांडव, व्यस्त जगहों पर पांच विस्फोट 20 लोगों की मौत. अमर उजाला का शीर्षक है अधर्म. समाचारपत्र लिखता है कि साजिश तो नौ हमलों की थी लेकिन चार बमों को फटने से पहले पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया. अंग्रेज़ी दैनिक पायोनियर की हेडिंग है- टेरर 9/13. पायनियर लिखता है कि दिल्ली में इस्तेमाल किए गए बमों में हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही पायनियर ने ये ख़बर भी छापी है कि बंगलौर में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फ़ैसला किया गया है कि पार्टी अगले आम चुनावों में चरमपंथ और मंहगाई को प्रमुख मु्द्दा बनाएगी. हिंदू लिखता है धमाकों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. अख़बार लिखता है कि इंडियन मुजाहीदीन का ईमेल मुंबई से आया था. अख़बार ने लिखा है कि दिल्ली धमाकों के बाद हरियाणा, पंजाब, मुंबई और पश्चिम बंगाल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जागरण ने ख़बर लगाई है कि कनॉट प्लेस के आसपास गुब्बारे बेचनेवाले एक बच्चे राहुल ने बम रखनेवाले को देखा था और उसने उसका हुलिया बयां कर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुराग दे दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली धमाकों के बाद देशभर में अलर्ट14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाँव देखा तो हड्डियाँ बाहर नज़र आई13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पिछले सिलसिलेवार धमाके13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भाजपा ने केंद्र पर निशाना साधा13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||