BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 सितंबर, 2008 को 14:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घायलों से मिले मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह
दिल्ली धमाकों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अस्पताल जाकर घायल लोगों से मुलाक़ात की है. शनिवार की शाम हुए धमाकों में 21 लोगों की मौत हो गई थी.

रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए और घायलों का हालचाल पूछा.

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने शनिवार को ही उन अस्पतालों का दौरा किया था. जहाँ बड़ी संख्या में घायलों को इलाज चल रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी घायलों से मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को हुए दिल्ली धमाकों की कड़ी आलोचना की थी.

अपील

उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील भी की थी. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क़रीब 10 मिनट रहे और घायलों से परिजनों से भी बातचीत की.

धमाके में 21 लोग मारे गए थे

उन्होंने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थी.

शनिवार को राजधानी दिल्ली में कई जगह धमाके हुए थे. इन सिलसिलेवार धमाकों में 21 लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज़्यादा घायल हो गए थे.

इसी साल जुलाई में बंगलौर और अहमदाबाद में भी सिलसिलेवार धमाके हुए थे. जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'धुँए के बीच लोगों को नीचे पड़े देखा'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाँव देखा तो हड्डियाँ बाहर नज़र आई
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पिछले सिलसिलेवार धमाके
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>